- युवा कांग्रेस ग्रामीण ब्लाॅक अध्यक्ष यशवंत यादव को बतायी समस्या
पुलस्त शर्मा/मैनपुर : तहसील मुख्यालय मैनपुर से लगभग 16 किमी दूर आदिवासी वनांचल ग्राम पंचायत बेगरपाला में बीते दो माह से विद्युत ट्रांसफार्मर खराब है जिसके चलते ग्रामीण अंधियारे मे गुजर बसर करने मजबूर हो रहे है बेगरपाला के ग्रामीण बिजली विभाग के अफसरों से खराब ट्रांसफार्मर को बदलकर नया ट्रांसफार्मर लगाने मांग कर रहे है। आज मामले को संज्ञान में लेते हुए युवा कांग्रेस ग्रामीण ब्लाक अध्यक्ष व कांग्रेस कमेटी जिला सचिव यशवंत कुमार यादव, युवा ग्राम सचिव घटौद दिनेश यादव ने ग्राम पंचायत बेगरपाला पहुंच कर ग्रामीणों की समस्या से अवगत हुए जहां ट्रांसफार्मर 2 माह से खराब बताया गया। ग्राम पंचायत सरपंच और ग्रामीण ने ट्रांसफार्मर खराब कि जानकारी विधुत विभाग मैनपुर को पहले लिखित आवेदन दिया गया था लेकिन आज तक समस्या का समाधान नहीं हुआ है। ट्रांसफार्मर खराब कि जानकारी देते हुए सरपंच और ग्रामीणों ने बताया कि बेगरपारा में दो माह से बिजली ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गई है बिजली नही होने के कारण व मोटर नही चल पाने से पेयजल के लिये हाहाकार मचा हुआ है ग्रामीण ट्रांसफार्मर खराब के चलते रात के अंधियारे मे जंगली जानवर व हाथी विचरण वाला क्षेत्र होने के कारण डरे सहमे रात व्यतित कर रहे है। ग्रामीणों की विद्युत समस्या को देखते हुए ग्रामीण युवा कांग्रेस अध्यक्ष यशवंत कुमार यादव ने तत्काल सहायक यंत्री विधुत विभाग मैनपुर व्ही के तिवारी से फोन पर चर्चा किया और ग्रामीणों की समस्याओं से अवगत कराया पश्चात बिजली विभाग के अधिकारी ने एक सप्ताह के भीतर ट्रांसफार्मर लगाने आश्वासन दिया है।