प्रकाष नाग/केशकाल : मंगलवार को कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए स्थानीय बस स्टैंड स्थित हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना कर हनुमान जयंती मनाई गई । प्रतिवर्ष की भाती इस वर्ष हनुमान जयंती में रौनक दिखाई नही दिया लोग घर मे ही रह कर पूजा अर्चना किया । साथ ही कुछ भक्तो के द्वारा नियमों का पालन करते हुए मास्क लगा कर पूरे भक्ति भाव से हनुमानजी का हवन पूजन कर आरती की गई।
पूरा देश में इन दिनों बढ़ रहे कोरोना को रोकथाम में लगी हुई है इस वर्ष हनुमान जयंती बहुत ही शुभमुहूर्त मंगलवार को ही पड़ा । हर वर्ष केशकाल नगर में हनुमानजी के भक्तों द्वारा बैठ बाजा के था पूरे नगर भ्रमण करते थे लेकिन इस वर्ष बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते स्थानीय बस स्टैंड में स्थित हनुमानजी में पंडित के साथ साथ कुछ कुछ लोगो के द्वारा विधिवत से पूजा अर्चना की गई । और सभी लोग्ने भगवान से कोरोना संक्रमण का प्रकोप को दूर करने विनती की गई ।