- जिले के समस्त विवाह कार्यक्रम व निर्माण कार्य में लगा प्रतिबंध, नियमों का उल्लंघन करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई – कलेक्टर
प्रकाश नाग /केशकाल : कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है अब शहरों के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रो में भी अपना पैठ जमा रहा है। इसी क्रम में केशकाल और बड़ेराजपुर ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्रो में भी तेजी से संक्रमण फैलना शुरू हो गया है केशकाल ब्लॉक में मेनरोड, सुरडोंगर, हर्रापडाव, डीहीपारा, सीदावंड तथा बड़ेराजपुर ब्लाक के ग्राम पलना, मारंगपुरी और बॉसकोट को हॉटस्पॉट माना गया है। इस तरह कोंडागांव जिला प्रशासन ने जिले में कुल 43 हॉटस्पॉट स्थलों की सूची जारी की है। हालांकि इन जगहों को सील जरूर कर दिया गया लेकिन प्रशासन की ओर से कोई भी अधिकारी-कर्मचारी मौके पर तैनात नजर नही आ रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में क्वारेंटाइन केंद्र होने के बावजूद जो भी मजदूर या ग्रामीण अन्य जिलों व राज्यों से गांव में आ रहे हैं वह बेधडक बाहर घूम रहे हैं। साथ ही गांव में होने वाले विवाह व मरनी कार्यक्रम में शामिल होकर लोगो से मिल रहे हैं जिसके चलते ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना संक्रमण तेजी से अपने पैर पसार रहा है।
बता दें कि जिले में चल रहे लॉक डाउन के मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा शादी कार्यक्रमों में 50 लोगो को ही उपस्थित होने की अनुमति दी जा रही है। जब प्रशासन के द्वारा मौके पर जा कर निरीक्षण किया जाता हैं तो 50 से अधिक लोग उपस्थित पाए जा रहे हैं। उक्त लोगो पर प्रशासन व पुलिस की टीम के द्वारा त्वरित कार्यवाही कर 2 हजार रु से 10 हजार रु तक जुर्माना भी वसूला जा रहा है। अब तक 61 विवाह कार्यक्रमो से जिला प्रशासन ने 1 लाख 69 हजार रु जुर्माना जरूर वसूल लिया है लेकिन प्रशासन को जुर्माना देते के बाद फिर से विवाह कार्यक्रम प्रारंभ हो जाता है।
कोरोना हॉटस्पॉट घोषित होने के बाद भी हो रहे हैं सार्वजनिक कार्यक्रम
ग्राम पलना जनपद सदस्य केशव ठाकुर ने बताया कि बड़े राजपुर ब्लॉक के पलना, मारंगपुरी व बाँसकोट में सबसे ज्यादा करोना पॉजिटिव मरीज है। तीनों जगहों को हॉटस्पॉट घोषित कर दिया गया लेकिन वहां के लोग अभी भी खुलेआम घूम रहे हैं । जिसके कारण तेजी से पूरे गांव में तेजी से संक्रमण फैल रहा है। पिछली बार बाहर से आने वाले लोगों के लोए गांव में क्वारेंटाइन सेंटर बनाया गया था उन्हें वहीं रखा जाता था लेकिन कोरोना संक्रमण के इस दूसरे चरण में प्रशासन के द्वारा इस प्रकार कोई सुविधा नहीं की गई है। मैं मांग करता हूँ कि प्रशासन को विवाह कार्यक्रम को तत्काल रोक लगा देना चाहिए और क्वारेंनटाइन सेंटर बना देना चाहिए जिससे बाहर से आने वालों को सीधा गांव में प्रवेश ना देते हुए सेंटर में ही रखा जाए ।
ओडिसा बॉर्डर से बड़ेराजपुर ब्लॉक में बेधड़क प्रवेश कर रहे हैं ग्रामीण
बड़ेराजपुर के वरिष्ठ पत्रकार राज शार्दूल ने भी बताया कि कोरोना के इस दूसरे चरण में जिस प्रकार से ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है यह प्रशासन की विफलता को दर्शाता है। जिला प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए अथक प्रयास किये जा रहे हैं लेकिन स्थानीय प्रशासन नियमों के प्रति गंभीर दिखाई नहीं दे रहा है। जिसके चलते उड़ीसा बॉर्डर में आज भी लोग बेधड़क कोंडागांव जिले में प्रवेश कर रहे हैं। ओड़िसा से कोंडागांव जिले में प्रवेश करने वाले कुछ स्थानों को सील कर दिया गया है, लेकिन कई रास्ते हैं जहां से लोग आज भी आवागमन कर रहे।
मजदूरों के लिए बनाये गए हैं 393 क्वारेंटाइन सेंटर, जिले के समस्त विवाह कार्यक्रम व निर्माण कार्य में लगा प्रतिबंध- कलेक्टर
इस विषय पर कोंडागांव कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि प्रवासी मजदूरों व अन्य जिलों व राज्यों से आने वाले लोगों पर निगरानी रखी जा रही है जिसके लिए हमारे द्वारा जिले में 393 क्वारेंटाइन सेंटर बनाये गए हैं। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में हो रही शादियों में यदि प्रशासनिक नियमो का उलंघन की शिकायत मिलने पर प्रशासन व पुलिस टीम के द्वारा सम्बंधित घरवालों से जुर्माना भी वसूला जा था। लगातार नियम उलंघन होने की शिकायतें मिलने के कारण आज बुधवार से आगमी आदेश तक ग्रामीण क्षेत्रों में होने वाले शादी-विवाह कार्यक्रमों पर पूर्णतः प्रतिबंध लगा दिया गया है। साथ ही जिन-जिन जगहों पर कोरोना का संक्रमण अधिक है उसे हमने हॉटस्पॉट घोषित कर के कड़ी निगरानी रखी जा रही है। ताकि जल्द से जल्द कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर रोकथाम लगाया जाए।


