प्रांतीय वॉच

मेरी सरकार मेरी जिम्मेदारी अभियान के तहत छत्तीसगढ़ खेल कांग्रेस करेगी कोविड 19 संक्रमण पीड़ितों की सहायता : अकाश राव

Share this
  • प्रदेश के सभी जिलों में 100 हेल्पलाइन नम्बर जारी किए गए 

अक्कू रिजवी/कांकेर : छत्तीसगढ़ शासन के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देशन और छत्तीसगढ़ कांग्रेस के मुखिया मोहन मरकाम जी के आदेशानुसार छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी (खेलकूद प्रकोष्ठ) द्वारा प्रदेश के सभी जिलों में हेल्पडेस्क की शुरुआत की जा रही है, जिसमें संगठन के पदाधिकारियों को नियुक्त कर कोविड संकट में नागरिकों को आवश्यक मदद दिलाने जिम्मेदारी प्रदान की गई है। खेल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण जैन और कांकेर जिलाध्यक्ष कांग्रेस खेल प्रकोष्ठ आकाश राव ने जानकारी देते हुए बतलाया किसी को दवाईयां नही मिल रही तो किसी को ऑक्सीजन, प्लाज्मा और बेड की आवश्यकता है, काफी संख्या में पीड़ितों के परिजन भूखे प्यासे दर दर भटक रहे हैं, , सरकार की योजना के विषय में भी लोगों को जानकारी नही है, कही कुछ शरारती तत्व पीड़ितों का शोषण कर कालाबाजारी कर रहे हैं, जागरूकता और जानकारी के अभाव से लोगों की परेशानियां बढ़ रही है, यदि पीड़ितों को सही मार्गदर्शन किया जाए तो काफी राहत दिलाई जा सकती है, इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए, खेल कांग्रेस द्वारा स्वस्थ छत्तीसगढ़ मिशन के साथ “मेरी सरकार, मेरी जिम्मेदारी” अभियान की शुरुआत की गई है, जो सरकार के सहयोगी के रूप में प्रदेश के प्रत्येक जिलों में हेल्पडेस्क की गई है जो पीड़ितों को आवश्यक जानकारी और मदद मुहैय्या करायेगी, प्रवीण जैन ने आगे बतलाया कि सभी पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे जिला कांग्रेस कमेटियों का सहयोग लेकर पीड़ितों की मदद के लिए अपने जिले के आला अधिकारियों, डॉक्टरों, अस्पतालों, समाजसेवी संस्थाओं, मेडिकल एजेंसियों, सरकार के मंत्रियों, जनप्रतिनिधियों व संगठन के शीर्ष पदाधिकारियों से सहयोग लेकर अधिक से अधिक जरूरतमंदों की हर संभव मदद करें, साथ ही नागरिकों में रोगप्रतिरोधक व शारीरिक क्षमता बढ़ाने योग, व्यायाम व कोविड संक्रमण रोकने के उपायों के लिए जागरूकता अभियान चलाए। कांकेर जिले के लिए आकाश राव 9425261961, एजाज अली 9926657081, नीरज वट्टी 7879798764,गुलाब खान7999793157,चंद्रलोक ठाकुर 9754264238,विजेंद्र तिवारी 7587350624 से सम्पर्क करें।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *