प्रांतीय वॉच

लाॅक डाउन में 144 का उलंघन करना पड़ा बस संचालकों को महंगा 

Share this
समैया पागे/बीजापुर : लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए  बसों का परिचालन किये जाने के कारण महिंद्रा ट्रेवल्स की 4 बसों को जब्त कर 01 बस को थाना भैरमगढ़ एवं 03 बसों को थाना नेलसनार में सुपुर्द किया गया है।रायपुर से बीजापुर के लिए चलने वाली महिंद्रा कम्पनी की बसों को आज भैरमगढ़ तहसीलदार जुगलकिशोर पटेल, भैरमगढ़ पटवारी प्रफुल्ल सलाम ,टी आई भैरमगढ़ ने लॉकडाउन के उल्लंघन पर कार्यवाही करते हुए 4 बसों जब्त किये । आपको बता दे कि ये बसे रायपुर से बीजापुर के लिए सवारी लेकर आते थे और बीजापुर से 10 किलोमीटर दूर धनोरा चौक में सवारी उतार कर वापस रायपुर जाते थे रायपुर से आने वाले सवारी से बीजापुर में कोरोना संक्रमण का खतरा बड़ जाने के अंदेशा और 144  धरा का उलंघन करने के मद्देनजर में  कार्रवाई की गई ।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *