- कोरोना संक्रमण के रोकथाम हेतु किया जायेगा मोहल्ला समिति का गठन- कमिश्नर
प्रकाश नाग/केशकाल: बस्तर कमिश्नर जी.आर चुरेन्द्र बुधवार केशकाल क्षेत्र के दौरे पर थे। इस दौरान कमिश्नर ने केशकाल में बनाए गए 100 सीटर कोविड-19 सेंटर का जायजा लिया। उन्होंने कोविड केयर सेंटर की स्वास्थ्य व्यवस्था, सफाई व अन्य व्यवस्थाओं को देखकर स्वास्थ्य विभाग की सराहना की। साथ ही उन्होंने केशकाल विकासखंड के प्रत्येक मोहल्ले में कोरोना संक्रमण के बचाव हेतु लोगों को जागरूक करने के लिए मोहल्ला समिति का गठन कर प्रशासन व स्थानीय लोगों के साथ सामंजस्य स्थापित कर टीकाकरण अभियान में तीव्रता लाने व कोरोना हॉटस्पॉट वाले क्षेत्रों में कोरोना गाइडलाइंस का पालन करवाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
आपको बता दें कि केशकाल विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत इन दिनों शहरी क्षेत्रों के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हो रही है। जिस पर रोकथाम लगाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा अनेक प्रयास भी किये जा रहे हैं। इसी क्रम में आज बस्तर कमिश्नर जी.आर चुरेन्द्र भी केशकाल के कोविड केयर सेंटर का जायजा लेने पहुंचे थे। उन्होंने कोविड केयर सेंटर की स्वास्थ्य व्यवस्था, सफाई व अन्य व्यवस्थाओं को देखकर स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन की सराहना किया।
कमिश्नर ने एसडीएम दीनदयाल मण्डवी से चर्चा करते हुए केशकाल के नगरीय क्षेत्र के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण के रोकथाम हेतु मोहल्ला समिति बनाने के निर्देश दिए हैं। इस मोहल्ला समिति में सम्बंधित मोहल्ले के जागरूक नागरिक शामिल होंगे जो अपने अपने मोहल्ले के लोगों को टीकाकरण, कोरोना जांच व कोरोना गाइडलाइंस का पालन करने हेतु मोहल्लेवासियों को जागरूक करने का कार्य करेंगे। ताकि लॉक डाउन की इस अवधि में अधिक से अधिक लोग टीकाकरण करवाएं, साथ ही शासन की गाइडलाइंस का पालन करते हुए अनावश्यक बाहर न निकलें व मास्क, सेनेटाइजर, समाजिक दूरी आदि नियमो का कड़ाई से पालन करें। इस दौरान खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. डी.के बिसेन, नायब तहसीलदार दयाराम साहू समेत प्रशासन की टीम मौजूद रही।