बालकृष्ण मिश्रा/सुकमा : कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षा के लिए फेस मास्क का उपयोग, फिजिकल दूरी रखना और टीकाकरण करवाना अत्यंत आवश्यक है। कोरोना टीकाकरण के दूसरे चरण के तहत देश भर में 45 से अधिक आयु वर्ग की जनसंख्या का टीकाकरण किया जा रहा है। जिसका अच्छा परिणाम जिले में दिख रहा है। सुकमा जिलावासी उत्साह के साथ निर्भीक होकर स्वयं टीकाकरण करवाने के साथ ही दूसरों को भी टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा बताया गया कि जिलेवासियों को अब तक 84 हजार 414 कोविड टीके के डोज लगाए जा चुके है। जिसमें 65 हजार 383 लोगों को प्रथम डोज तथा 19 हजार 031 व्यक्तियों को दोंनों डोज लगाए गए है।
कलेक्टर श्री विनीत नंदनवार के निर्देशन में जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग एकजुट होकर जिलेवासियों को कोरोना का सुरक्षा कवच प्रदान करने का कार्य कर रहे हैं। जिले के समस्त विकासखंडों में 25 सेशन साईट पर टीकाकरण किया जा रहा है। जहां प्रतिदिन लोग टीकाकरण के लिए आ रहे हैं। इसके साथ ही जिले भर में कुल 12 मोबाइल टीम द्वारा शिविर लगाकर 45 से अधिक आयु के ग्रामीणों का टीकाकरण किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार 16 जनवरी से अब तक जिले के 45 वर्ष से अधिक आयु के 26 हजार 566 नागरिकों एवं 60 वर्ष से अधिक आयु के 13 हजार 272 वरिष्ठ नागरिकों ने कोविड का पहला टीका लगवाया है। वहीं 45 वर्ष से अधिक आयु के 1985 व्यक्तियों एवं 60 वर्ष से अधिक आयु के 1280 व्यक्तियों को कोविड टीका का दोनो डोज लगाया जा चुका है।
लाॅकडाउन के दौरान भी जारी है टीकाकरण
कलेक्टर श्री नंदनवार द्वारा जारी आदेश में लाॅकडाउन अवधि के दौरान कोविड-19 टीकाकरण हेतु पंजीयन, कोविड-19 जांच हेतु मेडिकल दस्तावेज या आधार कार्य, विधिमान्य परिचय-पत्र दिखाने पर कोविड-19 टीकाकरण केन्द्र अस्पताल, पैथालॉजी लैब अथवा आने-जाने की अनुमति प्रदान की गई है। टीकाकरण पश्चात् अनिवार्य रुप से मास्क का उपयोग करें, सर्वाजनिक स्थानों पर फिजिकल दूरी का पालन करें। जिन व्यक्तियों ने अभी तक कोविड टीका नहीं लगवाया है, वे टीकाकरण अवश्य करवाएं।

