प्रांतीय वॉच

लालगढ़ में लाल आतंक का मूर्ति स्थापित : कांकेर में ग्रामीणों ने लगाई IED विस्फोट में मारे गए नक्सली सोमजी की मूर्ति, IG बोले- हिंसा के खिलाफ सीख देने वाली बनेगी पाठशाला

Share this

कांकेर : पहली बार एक नक्सली की मूर्ति लोगों को अहिंसा का संदेश देगी। कांकेर में IED लगाने के दौरान विस्फोट में मारे गए नक्सली सोमजी की मूर्ति को ग्रामीणों ने स्थापित किया है। खास बात यह है कि इसमें पुलिस की भी रजामंदी है। अफसरों ने स्पष्ट कर दिया है कि इस मूर्ति को तोड़ा नहीं जाएगा। IG बस्तर सुंदरराज पी. ने कहा है कि इसे नक्सलियों के नकारात्मक विचारों और हिंसा के खिलाफ सीख देने वाली पाठशाला बनाएंगे।

दरअसल, आमाबेड़ा क्षेत्र के चुकापाल के पास जवानों को निशाना बनाने के लिए नक्सलियों की उत्तर बस्तर डिवीजन का सदस्य सोमजी उर्फ सहदेव वेदड़ा 18 फरवरी को IED लगा रहा था। इसी दौरान विस्फोट हो गया और चपेट में आकर सोमजी के चीथड़े उड़ गए। इसके बाद उसके गृहग्राम आलदंड के छोटे बेठिया में परिजनों और ग्रामीणों ने उसकी मूर्ति स्थापित कर दी। इसके बाद पुलिस से संपर्क कर मूर्ति नहीं तोड़ने की अपील की गई थी।

परिजन बोले- 14 साल की उम्र में नक्सली जबरदस्ती उठा ले गए थे

परिजनों और ग्रामीणों ने बताया कि सोमजी का नाम मनीराम है। साल 2004 में उत्तर बस्तर डिवीजन के नक्सली कैडर सुजाता, ललिता और रामधेर 14 साल की उम्र में उसको जबरदस्ती उठा ले गए। आंध्रप्रदेश, तेलंगाना व महाराष्ट्र की बाहरी नक्सलियों की साजिश में फंसकर मनीराम वेदड़ा को सोमजी बना दिया और अपने ही निर्दोष आदिवासियों की हत्या, आगजनी और तोड़फोड़ करने लगा। कई बार लौटने की गुहार लगाई, पर वह नक्सली चंगुल में फंसा था।

IG ने कहा- ध्वस्त नहीं करेंगे मूर्ति, यह नक्सलियों की साजिश की याद दिलाएगी

​​​​​​​बस्तर IG सुंदरराज पी. ने कहा कि स्थापित की गई सोमजी की मूर्ति क्षेत्र की जनता को हमेशा बाहरी नक्सली नेतृत्व की स्थानीय आदिवासी युवक और युवतियों के विरुद्ध रची जा रही साजिश की याद दिलाएगी। साथ ही हिंसात्मक विचारों के परिणाम दर्दनाक और दुखद होने का संदेश भी समाज को मिलेगा। बताया कि सोमजी की मूर्ति को ध्वस्त नही किया जाएगा। उस स्थान को हिंसा के खिलाफ सीख लेने की पाठशाला के रूप में प्रचारित किया जाएगा।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *