- ’वर्मी खाद बनाने में लापरवाही पर एसएडीओ को नोटिस’
- ’समय सीमा की ऑनलाइन बैठक सम्पन्न’
रविशंकर गुप्ता/अम्बिकापुर : कलेक्टर संजीव कुमार झा ने मंगलवार को साप्ताहिक समय -सीमा की ऑलाईंन बैठक में विभागीय कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने गोधन न्याय योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि अब तक जिन गोठानो में गोबर खरीदी और वर्मी खाद निर्माण शुरू नही हुआ है उन्हें शुरू कर सभी गोठानो को सक्रिय करें। उन्होंने वर्मी खाद बनाने में कमजोर प्रदर्शन तथा लापरवाही बरतने पर मैनपाट जनपद के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री बसंत टोप्पो को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने कहा कि वर्मी खाद बने में कृषि विभाग के वरिष्ठ अधिकारी रुचि लें । जब तक स्वयं प्रेरित नही होंगे तब तक मैदानी अमले को प्रोत्साहित नही कर सकते। इसलिए वरिष्ठ अधिकारी सक्रियता से काम करें । उन्होंने कहा कि गोठान के वर्मी टांका में निर्मित वर्मी खाद का सैम्पल रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर तत्काल छनाई शुरू करे और साथ ही पैकिंग का काम भी शुरू करें। खाद बिक्री के लिए बड़े फार्म वाले किसान जो जैविक खेती करते है तथा अन्य बड़े किसानों की सूची बनाये और अधिक मात्रा में वर्मी खाद खरीदने प्रयोत्सहित करें। जनपद सीईओ वर्मी खाद निर्माण एवं विक्री पर गंभीरतापूर्वक मॉनिटरिंग करें।
कलेक्टर ने राष्ट्रीय राजमार्ग नव निर्माण कार्य की समीक्षा करते हुए कहा कि लखनपुर शहर के अंदर चल रहे निर्माण कार्य को 15 दिन में पूर्ण कराये। इसके साथ ही जहां आवश्यकता है वहां पैच रिपेयरिंग एवं डामरीकरण करायें। इसी प्रकार कलेक्टर ने अम्बिकापुर. सीतापुर रोड को भी तेजी से पूरा कराने में निर्देश दिए। एनएच के अधिकारिययो ने बताया कि लखनपुर थाना से शहर के अंदर वाले हिस्से का निर्माण कार्य 15 दिन में पूरा हो जाएगा।
’होंम आईसोलेशन में मरीजो की स्थिति गंभीर न होने दें
कलेक्टर ने कहा कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए ज्यादा से ज्यादा मरीजो को होंम आईसोलेशन में रखा जा रहा है। शहरी के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी होंम आईसोलेशन में मरीजो पर कड़ी निगरानी रखे और उनकी स्थिति गंभीर न होने दें। उन्होंने कहा कि मितानिन को दवा पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराए। जांच के बाद रिपोर्ट नही आने पर भी दवाई खिलाएं। उन्होंने सभी जनपद सीईओ को निर्देशित किया कि सभी जनपदों में दो .दो सौ पल्स ऑक्सीमीटर और थर्मामीटर खरीदें और होंम आईसोलेशन के मरीजो को दें। इन उपकरणों की खरीदी के लिए जनप्रतिनिधियो को स्वैच्छिक दान के लिए अपील करें। किसी गाँव मे संक्रमितो की संख्या ज्यादा है तो उस पारा. मोहल्ला में लोगों का आना. जाना रोकने के लिए 25-30 घरों को माइक्रो कंटेन्मेंट जोन बनाये। उन्होंने कहा कि ट्रेन से आने वाले मजदूरो का स्टेशन में ही कोरोना टेस्टिंग किया जा रहा है। निगेटिव रिपोर्ट आने पर घर जाने दें और पॉजिटिव रिपोर्ट वालों को क्वारान्टाइन सेन्टर भेजें। इसीप्रकार सड़क मार्ग से आने वाले मजदूरो को पहले क्वारान्टाईंन सेंटर में ही रहना होगा। रिपोर्ट निगेटिव आने पर ही घर जाने दें। बताया गया कि अब तक अन्य राज्यो एवं जिलों से ट्रेन के द्वारा 13 श्रमिक जिले में वापस लौटे हैं।
तीसरे चरण के टीकाकरण के लिए करें माइक्रो प्लानिंग
कलेक्टर ने कहा कि 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों का 1 मई से शुरू हो रहे कोरोना टीकाकरण के लिए शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के अनुसार माइक्रो प्लानिंग करें। 28 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगा इसकी प्रचार प्रसार करें। बताया गया कि अम्बिकापुर शहरी क्षेत्र में 34 शासकीय और निजी टीकाकरण केंद्रों में टीका लगाए जाएंगे।
बैठक में जिला पंचायत के सीईओ श्री विनय कुमार लंगेह, अपर कलेक्टर द्वय श्री एएल धु्रव एवं सुश्री संतन देवी जांगड़े सभी एडीएम, तहसीलदार, जनपद सीईओ एवं विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी ऑन लाईंन जुड़े थे।

