
रायपुर | प्रदेश के वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व सरपंच विश्वनाथ शर्मा (चचेड़ी वाले ) का 27 अप्रैल 2021 को 90 वर्ष कि आयु में निधन हो गया है | उनका अंतिम संस्कार कोविड प्रोटोकाल के अंतर्गत किया गया | वे वरिष्ठ पत्रकार कौशल शर्मा , स्व अश्वनी शर्मा , अशोक तिवारी , विपिन तिवारी के बड़े भाई थे | कवर्धा सहित राजधानी रायपुर के पारिवारिक , समाजिक एवं राजनीतिक क्षेत्र में शोक का लहर रहा |

