प्रांतीय वॉच

कांकेर में बिना मास्क वालों की धरपकड़ तथा जुर्माना

Share this
अक्कू रिजवी/कांकेर : यह बड़े ही दुख की बात है कि सरकार द्वारा बार-बार समझाए जाने के बावजूद अनेक लोग आज भी ऐसे हैं जो मास्क लगाना ज़रूरी नहीं समझते । यही कारण है कि पुलिस प्रशासन को कभी-कभी कड़ी कार्यवाही करनी पड़ जाती है । कांकेर में तो यह स्थिति है की लाॅक डाउन लगा हुआ है, फिर भी लोग बिना मास्क  लगाए बेधड़क घूमते नज़र आते हैं। आज काँकेर नगर पालिका की टीम द्वारा बाकायदा एक मुहिम चलाकर बिना मास्क वाले दर्जनों व्यक्तियों का चालान काटा गया और देखते ही देखते 15000/ से ऊपर  रकम जमा हो गई। नगरपालिका टीम का यह अभियान अब भी जारी है ।आश्चर्य की बात है कि लॉकडाउन में  बहुत ही ज़रूरी काम से निकलने वालों ने भी मास्क नहीं लगाया हुआ था । इस प्रकार के लोग न केवल अपने लिए संकट पैदा करते हैं बल्कि दूसरों के स्वास्थ्य को भी संकट में डाल देते हैं । कांकेर में तो धूल और धुआं के कारण 12 महीने मास्क लगाने की ज़रूरत है । सड़क निर्माण के समय लोग थोड़ी बहुत धूल भी बर्दाश्त नहीं कर पा रहे थे, अब वे कोरोना  से बचने के लिए भी मास्क लगाने को तैयार नहीं हैं, यह कितनी विचित्र बात है? फिलहाल जुर्माने की अधिकतम रकम 500 है लेकिन यदि लोगों का रवैया ऐसा ही रहा तो जुर्माने की रकम में वृद्धि भी हो सकती है
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *