प्रांतीय वॉच

तेंदूकोना में अति शीघ्र कोविड सेंटर बनाएं : अलका चंद्राकर

Share this
रवि सेन/बागबाहरा : बागबाहरा विकासखंड के प्रमुख व्यापारिक केंद्र तेंदुकोना में अति शीघ्र कोविड सेंटर खोले जाने की मांग  तेंदुकोना एवं आसपास के क्षेत्रीय लोगो द्वारा विगत दिनों से बढ़ते कोविड संक्रमण के  मद्देनजर हालात भयानक होने की  स्थिति में कोविड सेंटर बनाए जाने की मांग कीजा रही है अतः वहां के आदिवासी छात्रावास भवन या हाई स्कूल भवन में अस्थाई कोविड सेंटर खोला जाना उचित होगा।    यह बातें क्षेत्रीय जिला पंचायत सदस्य एवं प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा महिला मोर्चा  अलका चंद्राकर ने कहीं तेंदुकोना एक् प्रमुख व्यवसाय केंद्र है जिसके आसपास 30- 40 गांव आते हैं यह आसपास के लोगों को भी चिकित्सा सुविधा तत्काल मिलेगी अगर इस व्यवस्था में पैसों की कमी हो तो मेरे जिला पंचायत निधि से जो राशि जिसका अब तक उपयोग नहीं हुआ है क्षेत्रीय मद की राशि को खर्चा करने की अनुमति भी कलेक्टर महोदय देने का कष्ट करेंगे। तेंदुकोना व्यापारी संघ ने भी आवश्यक व्यवस्था हेतु सहयोग राशि देने को तैयार हैं, जिससे मूलभूत व्यवस्था की जाती है एवं आसपास के समाज प्रमुख  जनप्रतिनिधि भी सहयोग हेतु तैयार हैं। उन्होंने कलेक्टर महोदय महासमुंद, स्थानीय सांसद, माननीय विधायक महोदय, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत मुख्य चिकित्सा अधिकारी महासमुन्द के नाम से प्रेषित किया है।  साथ ही बागबाहरा अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए मुख्य रूप से प्रदेश किसान मोर्चा के सदस्य नरेश चंद्राकर , बलराम दीक्षित ,आशीष शुक्ला , अनिल सोनी एवं अन्य नागरिक गण उपस्थित थे ।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *