रवि मुदिराज/राजनांदगांव । कोरोना संक्रमण के चलते मंदिरो मे भक्तो का प्रवेश पर प्रतिबंधित के चलते विभिन्न हनुमान मन्दिरों में पुजारियो ने विधि विधान से पूजा की ।वही भक्तो ने घर मे हनुमान जी को याद कर पूजा की। राजनांदगांव शहर के हनुमान मंदिरो मे हनुमान जयंती भक्ति भाव और श्रध्दा के साथ मनाया ।इस बार बढते संक्रमण के चलते प्रशासन ने आम श्रध्दालूओ के मंदिर प्रवेश पर रोक लगाई है जिसके चलते लोगो ने घर पर ही रहकर मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के परम भक्त हनुमान की जयंती मनाई है । हर साल हनुमान जयंती के मौके पर मंदिरो मे श्रध्दालूऔ की अच्छी खासी भीड रहती है और विविध आयोजन किये जाते रहे है लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण के चलते कोई बडा आयोजन नही किया गया है ।हनुमान मंदिरो मे हनुमान चालीसा की गूंज रही ।शहर के महावीर चौक स्थित दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर मे जयंती को लेकर आकर्षक रुप दिया गया है और मंदिर को फूलो से सजाया गया है लेकिन यहां पर भी कोरोना संक्रमण को लेकर आम आदमी के लिए प्रतिबधित किया गया है मंदिर के पूजारी ने भगवान हनुमान की पूजा अराधना की है यहां के पूजारी ने बताया कि हनुमान जयंती के मौके पर 101 श्री फल भेट कर वैश्विक कोरोना महामारी के खात्मे के लिए भगवान हनुमान से प्रार्थना की है।रामभक्त हनुमान का जन्मदिन आस्था और उत्साह के साथ मंगलवार मनाया गया है। पौराणिक कथा अनुसार भगवान हनुमान का जन्मा,चैत्र शुक्ल पूर्णिमा दिन मंगलवार को हुआ था । ऐसा माना जाता है कि हनुमान जयंती के मौके पर भगवान हनुमान की पूजा आराधना करने से मनोकामना की पूर्ति होती है ।हनुमान जयंती के मौके पर राजनांदगांव शहर के मानव मंदिर चौक के समीप स्थित हनुमान मंदिर मे श्रध्दा भक्ति का माहौल रहा। कुछ भक्त अल सुबह ही मन्दिर पहुंचे थे।घरो मेँ भक्त कोविड -19 के नियमो का पालन करते हुए विधि विधान से पूजा अर्चना की ।इसी तरह गौरव पथ स्थित हनुमान मांदिर मे लोगो ने पहुंच कर भगवान की अराधना की है। इसके साथ ही गांधी चौक शीतला मंदिर के समीप हनुमान मंदिर मे पूजा आराधना की गई । यहां पहुचे कुछ भक्तो ने भगवान हनुमान से कोरोना संक्रमण के खात्मे के लिए प्रार्थना की है ।
इसी तरह गणेश मंदिर स्थित हनुमान मंदिर मे विशेष पूजा की गई । हालांकि यहाँ पर भी आम लोगोंं के प्रवेश पर रोक के कारण पुजारी व्दारा परंपरा का निर्वहन किया गया है । गणेश मंदिर मे भगवान हनुमान की आदमकद प्रतिमा विराजमान है ।मंदिर मे हनुमान चालीसा पाठ सहित सुन्दर काण्ड का वाचन किया गया ।
हनुमान जयंती पर पुजारियो ने की पूजा, लोगो ने घर मे की पूजा
