
(खरसिया ब्यूरो) विकास ज्योति अग्रवाल l आज हमारा देश मे कोरोना महामारी से संघर्ष कर रहा है। इस के कई खतरनाक परिणाम को देखते हुए राज्य सरकार व प्रशासन द्वारा हमे अपने घरो में सुरक्षित रहने का निर्देश दिया गया है, साथ ही एक दूसरे से दूरी बनाकर रखने को कहा गया है । वही इस महामारी से बचने के लिए सामाजिक दूरी बनाकर रखे, तभी इस महामारी को रोका जा सकता है वही हम खुद को जितना सुरक्षित रखेंगे , उतना ही समाज व देश सुरक्षित होगा। साथ ही लोगो को जागरूक करना होगा कि घर मे रहे और अति आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकले। पुलिस प्रशासन, डॉक्टर, नगरपालिका एवं कोरोना वायरस से जंग में सहयोग कर रहे सभी कोरोना योद्धाओं का सम्मान करें। उपरोक्त बाते कहते हुए युवा कांग्रेस के खरसिया विधानसभा उपाध्यक्ष एवं जीवन दीप समिति सदस्य राजेंद्र राठौर (लालू) ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करें एवं वैक्सीन अवश्य लगवाएं l
