- एनएमडीसी ने सहयोग के लिए कलेक्टर दीपक सोनी का जताया आभार
संदीप दीक्षित/बचेली : वर्ष 2020 में भारत में कोरोना महामारी का प्रकोप व्यापक रूप में हुआ। जिसमें छत्तीसगढ़ भी इससे अछूता नहीं रहा । इस महामारी को ध्यान में रखते हुये एनएमडीसी, बचेली प्रबंधन के द्वारा इसकी रोकथाम हेतु प्रारम्भिक दौर में ही फीवर क्लीनिक की स्थापना की, साथ ही साथ इस बीमारी की जाँच हेतु एंटीजन टेस्ट, आरटी पीसीआर टेस्ट, ट्रू नेट टेस्ट की व्यवस्था की गई । लाॅकडाउन के दौरान लग-भग 700 जरूरतमन्द परिवाराें को एक माह की खाद्य सामाग्री का भी वितरण किया गया तथा ग्रामीणों को मास्क, सेनीटाइजर का वितरण किया गया एवं बार-बार हाथ धोने के लिए प्रेरित किया गया।
एनएमडीसी, बचेली द्वारा वर्ष 2020 में कोरोना महामारी के बेहतर इलाज हेतु मंगल भवन, बचेली में 100 बिस्तरों वाला सर्वसुविधा युक्त
कोविड केयर सेंटर स्थापित किया गया। इसके अतिरिक्त एनएमडीसी, बचेली द्वारा बीमारी से बचाव हेतु आस-पास के गाँवों में
व्यापक प्रचार-प्रासार एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया तथा 21800 से अधिक प्रोफिलैक्सिस किट बांटी गई ताकि इस बीमारी से बचाव हो सके।एनएमडीसी, बचेली हमेशा से ही अपने सामाजिक दात्यिवों के प्रति सजग व संकल्पित रही है। सामाजिक दात्यिवों प्रति सकंल्पित होेने एवं सामाजिक विकास के क्षेत्र में अग्रणी रहने के कारण एनएमडीसी के कार्यो को केवल भारत में ही नहीं बल्कि व विदेशों से भी सहराना मिली है। जिसमें एनएमडीसी, बचेली द्वारा कोराना से बचाव हेतु किये गये कार्य भी शामिल हैं।
यहाँ पर यह उल्लेखनीय है कि कोराना महामारी के प्रारंभ से ही एनएमडीसीस बचेली द्वारा अनेक कार्य प्रारंभ कर दिये गये थे। जैसे कि इसकी रोकथाम हेतु प्रारम्भिक दौर में ही फीवर क्लीनिक की स्थापना साथ ही साथ इस बीमारी के जाँच हेतु एंटीजन टेस्ट, आरटी पीसीआर टेस्ट, ट्रू नेट टेस्ट की व्यवस्था की गई। एनएमडीसी, बचेली द्वारा अभी तक लग-भग 23415 टेस्ट किए जा चुके हैं जिनमें से 1684 कोविड पाॅजिटिव पाये गये हैं।एनएमडीसी, बचेली द्वारा वर्ष 2020 में कोरोना महामारी के बेहतर इलाज हेतु मंगल भवन व अम्बेडकर, बचेली में 100 बिस्तरों वाला सर्वसुविधा युक्त कोविड केयर सेंटर स्थापित किया गया। जहाँ पर सभी नागरिकों के लिए निःशुल्क इलाज की सुविधा उपलब्ध है। प्रबंधन द्वारा लोगों के बेहतर इलाज हेतु कोविड केयर सेंटर में उच्च गुणक्ता वाली चिकित्सा सुविधा तथा अनुभवी चिकित्सकों की टीम उपलब्ध कराई है।एनएमडीसी, बचेली कोविड केयर सेंटर में अभी तक लग-भग 800 मरीजों को भर्ती किया गया था जिसमें से 713 मरीज स्वास्थ्य लाभ लेकर डिस्चार्ज हो चुके हैं तथा 87 मरीजों का ईलाज अभी जारी है।
यहाँ पर यह बात महत्वपूर्ण है कि जो इलाज, दवाईयाँ, भोजन आदि की सुविधा एनएमडीसी के अधिकारी/ कर्मचारी दी जा रही हैं वही सारी सुविधाएँ मरीजों को बिना किसी भेद-भाव दी जा रही है। जिसकी बहुत सारे मरीजों ने प्रशंसा की है एवं एनएमडीसी को प्रयासों को अत्यधिक सराहा है। उपरोक्त कोविड केयर केद्रों के अलावा एनएमडीसी अपोलो अस्पताल में 10 बिस्तरों वाला आई.सी.यू. भी स्थापित किया गया है जहाँ पर कोराना से गंभीर रूप से पीड़ित मरीजों का उपचार किया जाता है। राज्य शासन के निर्देषानुसार कोरोना के प्रारंभ से लेकर अभी तक एनएमडीसी के कर्मचारियों, बचेली एवं आस-पास के गाँवों के 21800 से अधिक लोगों को प्रोफिलेक्सिस किट भी बांटी जा चुकी हैं तथा प्रोफिलेक्सिस किट लगातार आम जनता को, एनएमडीसी कर्मचारियों एवं उनके परिवारजनों को बांटी जा रही हैं जिससे कोराना जैसे बीमारी को और अधिक फैलने से रोखा जा सके।
लाॅकडाउन के दौरान तेजस्वनी महिला समिति एवं एनएमडीसी, बचेली द्वारा लग-भग 700 जरूरतमन्द परिवारों को एक माह की खाद्य सामाग्री का भी वितरण किया गया। राज्य शासन द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य में स्थापित समस्त सरकारी एवं गैर सरकारी कोविड केयर केन्द्रों की सन 2020 में रैंकिग की गई। राज्य शासन द्वारा की गई रैंकिग में एनएमडीसी, बचेली कोविड केयर केन्द्र के सराहनीय कार्य को देखते हुये राज्य शासन द्वारा एनएमडीसी, बचेली कोविड केयर केन्द्र को में से प्रथम स्थान मिला हैै।राज्य शासन निर्देशानुसार कोराना से बचाव हेतु टीका बचेली मेें सिर्फ राज्य शासन के स्वास्थ्य कर्मचारियों के द्वारा ही किया जाना है जिसमें एनएमडीसी, बचेली उक्त कर्मचारियों को सभी प्रकार का सहयोग कर रही है।
एनएमडीसी, बचेली प्रबंधन द्वारा से बचाव हेतु बचेली तथा आस-पास के ग्रामीणों के लिए टीकाकरण की व्यवस्था दिनाँक 04.02.2021 से की गई है जो कि राज्य शासन के निर्देशानुसार संचालित है। केंद्र सरकार के निर्देशानुसार टीकाकरण पहले स्वास्थ्य सेवाओं, पुलिस, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ कर्मचारियों एवं फ्रन्ट लाइन वाॅरीयर्स तत्पश्चात केन्द्र शासन द्वारा घोषित दिशा निर्देश के अनुसार 60 वर्ष के ऊपर फिर 45 वर्ष व उससे अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है। टीकाकरण हेतु एनएमडीसी के कर्मचारियों, अधिकारियों एवं उनके परिजनों के पंजीयन हेतु एक विषेष कांउटर खोला गया है ताकि यह पता चल सके कि एनएमडीसी के कर्मचारियों, अधिकारियों एवं उनके परिजनों में से कितने लोगों के द्वारा प्रथम व द्वितीय टीका लिया जा चुका है। सूचि के अनुसार शेष बचे हुए एनएमडीसी के कर्मचारियों, अधिकारियों एवं उनके परिजनों को टीकाकरण हेतु निरंतर प्रोत्साहित किया जा रहा है।
अभी तक 6402 लोगों का टीकाकरण हो चुका है। टीकाकरण के उपरांत विश्राम करने के लिए विश्राम कक्ष की व्यवस्था की गई है जिसमें साफ-सुथरे आराम दायक बिस्तर, कूलर, आवश्यक दवाईयां, चलित आईसीयू तथा चिकित्सक उपलब्ध रहते हैं ताकि टीकाकरण के बाद लोगों को कोई परेशानी न हो और यदि कोई परेशानी होती है तो तुरन्त उसका उपचार किया जा सके । और अभी नये निर्देशानुसार दिनाँक 01.05.2021 से 18 वर्ष से अधिक के लोगों का भी टीकाकरण किया जाना है जिसके लिए एनएमडीसी, बचेली प्रबंधन द्वारा अंबेडकर भवन में टीकाकरण की व्यवस्था की जा रही है।
दंतेवाड़ा जिले में कोराना से बचाव हेतु प्रचार प्रसार, एंटीजन टेस्ट, आरटी पीसीआर टेस्ट, ट्रू नेट टेस्ट, उपचार एवं टीकाकरण कलेक्टर श्री दीपक सोनी के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में बड़ी ही सफलता पूर्वक संचालित किया जा रहा है। जिस हेतु एनएमडीसी, बचेली के अधिषासी निदेषक श्री ए.के. प्रजापति ने कोराना के अति सफल प्रबंधन, उनके सक्षम नेतृत्व हेतु एवं एनएमडीसी को दिये गये सहयोग हेतु श्री दीपक सोनी को बधाई दी है एवं उनका आभार व्यक्त किया है।