देश दुनिया वॉच

‘दारू वाली आंटी’ का नया वीडियो, बोलीं- सरकार ठेके खोलो, फिर दारू अंदर, कोरोना बाहर

Share this

नई दिल्ली : दिल्ली में जिस दिन लॉकडाउन का ऐलान हुआ था, उस दिन बड़ी संख्या में लोग शराब के ठेके पर पहुंच गए थे. इसी शराब की लाइन में लगी शिवपुरी की 58 वर्षीय डॉली नाम की महिला का एक वीडियो खूब वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने कहा था कि मैं 35 साल से शराब पी रही हूं, इस महामारी में इंजेक्शन फायदा नहीं देगा लेकिन शराब से फायदा मिलेगा.

अब उन्हीं डॉली का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें वह मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से शराब से ठेकों को खोलने की मांग कर रही है. उन्होंने कहा कि अस्पतालों में जो बेड और ऑक्सीजन कम पड़ रहे हैं, उस समस्या का समाधान ठेका है, दो पैग कोई लगाएगा तो उसका कोरोना मर जाएगा, पैग अंदर जाएगा, कोरोना बाहर आ जाएगा.

डॉली ने कहा कि अगर दारू के ठेके खुल गए तो अस्पतालों में बेड खाली हो जाएंगे और केजरीवाल सरकार को इतनी दिक्कत नहीं आएगी, ऑक्सीजन सिलेंडर की भी दिक्कत दूर हो जाएगी, जो लोग पीने वाले हैं, उनके अंदर शराब जाएगा, कोरोना सही हो जाएगा. डॉली ने आगे कहा कि मैं लॉकडाउन के दौरान रोज पैग ले रही हैं, लेकिन अब स्टॉक खत्म हो गया है.

वायरल वीडियो में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से अपील करते हुए डॉली ने कहा कि आप ठेके खोल दो, लोग बच जाएंगे, आपकी सिर दर्द कम हो जाएगी, दारू जैसे अंदर जाएगी, कोरोना बाहर निकल जाएगा.

दरअसस, कोरोना महामारी की बढ़ती रफ्तार पर रोक लगाने के लिए दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक सप्ताह का लॉकडाउन लगाया था. इस आदेश के सामने आने के बाद शराब की दुकानों पर जबरदस्त भीड़ हो गई थी. ठेके पर मौजूद 58 वर्षीय डॉली ने वायरस से बचने के उपाय को लेकर कहा था कि वैक्सीन या इंजेक्शन से नहीं बल्कि शराब पीने से कोरोना खत्म होगा. अपनी हाजिरजवाबी से डॉली जल्द ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने लगी थीं.

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *