पांडुका/नवापारा/राजीम/रायपुर : ग्राम कौन्दकेरा के प्रतिष्ठित नागरिक एवं आचार्य पंडित भीम प्रसाद शर्मा की धर्मपत्नी श्रीमती चैन देवी शर्मा का आकस्मिक निधन हार्ट अटैक की वजह से गृह ग्राम कौन्दकेरा में दिनांक 24 अप्रैल को हो गया था । जिन का अंतिम संस्कार गृह ग्राम में ही किया गया अपने पीछे वे भरा पूरा परिवार छोड़ गई वे पंडित नागेंद्र शर्मा एवं देवेंद्र शर्मा की माता थी।उनके आकस्मिक निधन पर क्षेत्रीय विधायक अमितेश शुक्ला, चंद्रशेखर साहू जिला पंचायत सदस्य राजिम क्षेत्र, गौरव मिश्रा जनपद उपाध्यक्ष छूरा ब्लॉक, ताम्रध्वज शर्मा सरकड़ा पांडुका, भागवताचार्य पंडित जवाहर शुक्ला एवं मधुसूदन शुक्ला एडवोकेट सिवनी अभनपुर सहित अंचल के गणमान्य नागरिक गणों ने भावभीनी श्रद्धांजलि दी है।
नहीं रही श्रीमती चैन देवी
