प्रकाश नाग/केशकाल : प्रदेश में बढ़ते कोरोना मरीजो के ईलाज एवं आमजनों के सहयोग हेतु स्वेच्छा से मुख्यमंत्री सहायता कोष में बस्तर विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष व विधायक सन्तराम नेताम ने अपने एक माह का वेतन 1 लाख 11 हजार रुपये का चेक केशकाल एसडीएम दीनदयाल मण्डावी को सौंपा है। विधायक सन्तराम नेताम ने करोना के इस संकट काल में जरूरतमंदों के मदद के लिए विधायक व सांसद प्रतिनिधियों समेत कांग्रेसजनों से भी अपने स्वेच्छा अनुसार मुख्यमंत्री राहत कोष में राहत राशि जमा कराने का भी आग्रह किया है।
इसके अलावा विधायक सन्तराम ने कोविड 19 आपदा से निपटने के लिए विधायक निधि से अपने विधानसभा के 3 समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केशकाल को 20 लाख रु , फरसगांव और विश्रामपुरी को 15-15 लाख रु कुल 50 लाख रु की स्वीकृति पर अनुमोदन के लिए प्रभारी मंत्री को पत्रचार किया गया ।
विधायक नेताम ने कहा कि वे कोरोना के इस संकट काल में पूरी तरह से अपने विधानसभा क्षेत्र की जनता के साथ खड़े हुए हैं, उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र में विकासखंडवार अपने प्रतिनिधि नियुक्त कर कोरोना के इस संकट काल में जरूरतमंदों को हर संभव सहायता प्रदान करने निर्देशित किया है। उन्होंने कहा कि पीड़ित व्यक्ति को तथा उसके परिवार को हर संभव मदद की जाएगी। विधायक सन्तराम नेताम लगातार कोरोना महामारी को लेकर अपने विधानसभा क्षेत्र में नजर बनाए हुए हैं तथा स्थिति की पूरी जानकारी लगातार ले रहे हैं। जिला प्रशासन से सतत संपर्क कर कोरोना के रोकथाम के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।
बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व केशकाल विधायक सन्तराम नेताम जिस तरह से कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं उसे देखते हुवे आला अधिकारीयों के साथ मिलकर स्थिति की जानकारी ली साथ ही विश्रामपुरी , केशकाल और फरसगांव में बने कोविड केयर सेंटर का भी जायजा लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बीएमओ व स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना संक्रमित मरीज के साथ अच्छा व्यवहार करने का निर्देश भी दिया ।