शुभम श्रीवास/रतनपुर : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुर में सुबह से कोविड-19 जांच के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है सैकड़ों की तादाद में महिला पुरुष बच्चे जांच कराने को लेकर सुबह से कतार में लगे हैं लेकिन इस दौरान कोविड-19 जांच के जो दिशानिर्देश हैं उनकी धज्जियां उड़ाई जा रही है स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कोरोना वायरस को लेकर दूरी बनाए रखने का पाठ भले ही पढ़ाते हैं लेकिन कोविड-19 के निर्देशों का पालन होता नहीं दिख रहा है काउंटर पर लोग भीड़ लगा रहे हैं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो पा रहा है आपको बता दें कि प्रतिदिन रतनपुर व आसपास क्षेत्र से भारी तादाद में कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं और कईयों ने इलाज के दौरान अपनी जान गवा बैठे हैं कक्ष के बाहर लोग अपनी बारी का इंतजार करते हैं कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन है और संक्रमण से बचाव सिर्फ सोशल डिस्टेंसिंग से है लेकिन सरकारी अस्पताल में बैठे लोग सोशल डिस्टेंसिंग के प्रति गंभीर नहीं है वह सटकर बैठे रहते हैं जो खड़े है वो भी सोशल डिस्टेंसीग का पालन नहीं कर रहे है जिससे कोरोना वायरस का तेजी से फैलने का खतरा रहता है जरूरी नहीं है कि सभी पॉजिटिव हो मगर जो पॉजिटिव है और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं इसकी वजह से संक्रमण और अत्यधिक फैलने का डर है वहीं आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुर में 115 लोगो ने टेस्ट कराया जिसमें 54 पॉजिटिव आए हैं
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुर में कोरोना जांच के लिए आए लोगों के द्वारा उड़ाई जा रही है शासन के नियम की धज्जियां
