प्रांतीय वॉच

मितानीन के माध्यम से अब कोरोना किट गांव में सहज उपलब्ध, ग्राम पंचायतों में भी कोरोना की दवाई उपलब्ध

Share this
बालकृष्ण मिश्रा/सुकमा : जिले में कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण और शासन के दिशा निर्देश के अनुरूप मितानिनों के माध्यम से अब पारा मुहल्ला में ही दवाई मिल सकेगी। कोविड के प्रभावित और प्रारंभिक लक्षण वालों को आसानी से कोरोना दवाई उपलब्ध होगी। कलेक्टर श्री विनीत नंदनवार के निर्देशन में जिले के कुल 1400 मितानिन को कोरोनावायरस का किट दिया गया है। अब मितानीन ऐसे लोगों को दवाई वितरित करेंगे जिन्हें प्रारंभिक लक्षण है। इन सभी मितानिनों को दवाई किट का वितरण किया गया है। अब ये गांव में ही दवाई का वितरण कर बढ़ते संक्रमण को रोकने का काम करेंगे। इससे दवाई के लिए भटकने वाले और इंतजार करने वालों को उनके घर और पंचायत में ही आसानी से दवाई मिल पाएगी । मितानीनों को राज्य शासन द्वारा प्रस्तावित दवाईयों में टेबलेट आइवरमेक्टिन 12 एमजी, टैबलेट डॉक्सीसाइक्लिन  100 एमजी, टेबलेट पेरासिटामोल  650 एमजी, टैबलेट विटामिन सी 500 एमजी और टैबलेट जिंक 50 एमजी का किट दिया गया है। साथ ही लक्षणात्मक व्यक्तियों को प्रतिदिन 3 से 4 लीटर गुनगुना पानी पीने, दिन में तीन बार भाप लेने, आठ घंटे सोने, 45 मिनट व्यायाम या टहलने तथा ऑक्सीजन सैचुरेशन की नियमित निगरानी एवं 94 प्रतिशत से कम होने अथवा सांस लेने में तकलीफ होने पर तत्काल संबंधित चिकित्सक अथवा होम आइसोलेशन कन्ट्रोल रूम (07864284262) में जानकारी देने की सलाह दी गई है।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *