बालकृष्ण मिश्रा/सुकमा : तेंदूपत्ता संग्रहण की अवधि वृद्धि किए जाने एवं प्रति गड्डी तेंदूपत्ता का कीमत ₹5 भुगतान किए जाने आदि उपरोक्त विषय को लेकर सुकमा जिला में मांग करते हुए कहा कि बस्तर में आदिवासी समुदाय वनोपज संग्रहण पर अपना जीवन जीता है। और आदिवासियों के लिए एक महत्वपूर्ण आय का साधन भी है ।देश में वैश्विक महामारी कोरोना के कारण गरीब , मजदूर , किसानों का हाल बदहाल हो गया है ।और वहीं दूसरी ओर बेहताशा महंगाई बढ़ रहा है । अभी वनोपज संग्रहण का समय है ,गरीब, मजदूर ,किसान एवं बेरोजगारों के लिए तेंदूपत्ता ही एक महत्वपूर्ण आय का साधन हो गया है। कोरोना संकट के मध्य नजर तेंदूपत्ता के दर में वृद्धि किया जाना नितांत आवश्यक है , इसलिए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला परिषद सुकमा निम्नांकित मांग करती हैं :-पहला यह की तेंदूपत्ता की प्रति गड्डी का कीमत ₹5 संग्रहको को भुगतान किया जाने , दुसरा यहां कि जिन तेंदूपत्ता समितियों में ठेकेदार तेंदूपत्ता क्रय किया जावेगा ,उन सभी समितियों में बाहरी मजदूरों को लाने से पूर्णतः रोक लगाई जाने, तीसरा यह की प्रत्येक गांव में तेंदूपत्ता शत-प्रतिशत क्रय किया जाने ,चौथा यह की तेंदूपत्ता की परिवहन स्थानीय परिवाहको किया जाने, पांचवा यह की बूटा कटाई का मजदूरी भुगतान तत्काल किया जाने, छठवां यह कि सभी समितियों में तेंदूपत्ता संग्रहण का कार्य तत्काल प्रारंभ किया जाने, सातवां यह कि वैश्विक महामारी को देखते हुए सभी संग्रहको को निशुल्क राशन मुहैया तत्काल किया जाने के संबंध में जिला मुख्यालय में सुकमा प्रबंध संचालक जिला वनोपज संग्रहण वन मंडल अधिकारी सुकमा को ज्ञापन देकर अवगत कराया। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव रामा सोड़ी ने ज्ञापन के द्वारा मांग करते हुए कहा कि सात सूत्रीय मांगों को जनहित में शासन प्रशासन अविलम्ब संज्ञान में लेकर उचित कार्यवाही करने की मांग की ।
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव ने सात सूत्रीय मांग मुख्यमंत्री के नाम प्रबंध संचालक जिला वनोपज संग्रहण वन मंडल अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
