प्रांतीय वॉच

लाकडाउन का पालन कराने निकले आयुक्त, कहा- कोरोना संक्रमण का खतरा अभी टला नहीं, इस प्रकार कहीं भी न लगायें दुकान, और न करें भीड़   

Share this
दुर्ग : जिला कलेक्टर डा. सर्वेश्वर नरेन्द्र भूरे द्वारा दुर्ग जिले में लाॅकडाउन 4 की घोषणा करने के बाद निगम आयुक्त हरेश मंडावी, एसडीएम विनय पोयाम, एवं तहसीलदार श्रीमती पार्वती पटेल ने शहर में अपनी सक्रियता बढ़ा दिये हैं । उन्होनें आज महाराजा चैक, चण्डी चैक, नया गंजमण्डी, दादा-दादी, नाना-नानी पार्क, ग्रीन चैक, स्टेशन रोड, गुरुद्वारा रोड आदि क्षेत्रों का भ्रमण कर लाॅकडाउन का पालन नहीं करने वालों की निगरानी किये । स्टेशन रोड में बिना मास्क माॅर्निंगवाक करने वाले व्यक्ति कुत्ता घुमा रहा था जिस पर 500 रु0 का फाईन किया गया ।
एक ही स्थान पर पसरा लगाकर दुकान लगाने वाले 7 पर हुई कार्यवाही-  
आयुक्त श्री मंडावी, एवं जिला प्रशासन का पूरा अमला, पुलिस बल के साथ शहर के ग्रीन चैक, पोलसाय चैक, मान होटल, शिक्षक नगर, चण्डी चैक, महाराजा चैक, गंजपारा में एक ही स्थान पर पसरा लगाकर सब्जी बेचने वाले 7 लोगों पर कार्यवाही कर उन पर 3400 रु0 जुर्माना किया गया । तथा वहाॅ से तत्काल सब्जी का पसरा हटवाया गया । आयुक्त हरेश मंडावी ने सब्जी दुकानदारों, और आम जनता से अपील कर कहा कि कोरोना संक्रमण का खतरा अभी टला नहीं हैं । शहर में निरंतर पाॅजिटीव मरीज मिल रहे हैं। नागरिकों, दुकानदारों के सहयोग से कोरोना संक्रमण मंे रिकवरी हुई है । आप सभी से निवेदन है कि सब्जी का दुकान ठेले में लगाकर घूमकर विक्रय करें, नागरिकों से अनुरोध है कि मास्क लगायें और सोशल डिस्टेंस का पालन करें ।
व्यवस्था बनाने सुबह से जुटा जिला प्रशासन और निगम प्रशासन- 
कोरोना संक्रमण को देखते हुये जिला दण्डाधिकारी द्वारा लाॅकडाउन की समय सीमा 5 मई तक बढ़ा दिया गया है । जिसके तहत् शहर में लाॅकडाउन का पालन कराने जिला प्रशासन और निगम प्रशासन के आला अधिकारी आज सुबह 6.00 बजे से ही जुटे रहे । उन्होनें शहर के ग्रीन चैक, पोलसाय चैक, मान होटल, शिक्षक नगर, चण्डी चैक, महाराजा चैक, गंजपारा, पटेल चैक, कसारीडीह, केलाबाड़ी आदि जगहों पर घूमकर सब्जी बेचने वालों को समझाईश दिये कि वे एक ही स्थान पर पसरा लगाकर सब्जी न बेचें, मोहल्ला बस्ती के गलियों, में घूम-घूमकर सब्जी बेचें । और सोशल डिस्टेंस का पालन करें । उन्होनें बताया हमें लाॅकडाउन का उल्लंघन करने की लगातार शिकायत मिल रही है ऐसे लोगों पर दण्ड स्वरुप जुर्माना लगाकर दुकान सीबंद की कार्यवाही की जा रही है। कार्यवाही के दौरान अतिरिक्त तहसीलदार श्री साहू, स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता, उपअभियंता शिव शर्मा, दुर्ग थाना समेत पुलिस बल, के अलावा सहा0 राजस्व अधिकारी प्रकाशधर दीवान, ईश्वर वर्मा, ीाुवनदास साहू, शशिकांत यादव, शोएब अहमद, लवकुश शर्मा, संकेत धर्मकार, विनित वर्मा सहित अन्य उपस्थित थे ।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *