प्रांतीय वॉच

उरमाल में कंटेन्मेंट जोन के दौरे पर पहुंचे कलेक्टर निलेश क्षीरसागर ने ग्रामीणों का बढ़ाया हौसला

Share this

पुलस्त शर्मा /मैनपुर : कलेक्टर निलेश क्षीरसागर एवं पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल आज मंगलवार को उड़ीसा बॉर्डर सीमा निरीक्षण के दौरान मैनपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम उरमाल में संचालित वैक्सीनेशन सेंटर का अवलोकन किया गया यहां उन्होंने ग्राम पंचायत के सरपंच, उपसरपंच और मितानिन से बातचीत कर वैक्सीनेशन की जानकारी ली कलेक्टर ने मितानिनों से लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करने और घर-घर दवाई देने की जानकारी ली गई उनका हौसला आफजाई करते हुए कलेक्टर ने ग्रामीणों के कार्य को भी सराहा। ज्ञात है कि यहां कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है और यहां लगभग 59 एक्टिव मरीज हैं ग्रामीणों द्वारा भी खुशी व्यक्त की गई कि उनके सेंटर में जिले के सबसे बड़े अधिकारी पहुंचे हैं। निरीक्षण मंे पहुंचे कलेक्टर निलेश क्षीरसागर, पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल एवं अनुविभागीय अधिकारी सूरज साहू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उरमाल का निरीक्षण करते हुए उन्होंने कोविड संबंधित दिशा निर्देशों का पालन करते हुए लोगों का इलाज करने के निर्देश दिए हैं एवं 1 मई से 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगो को टीका लगना है अभी तैयारी करने हेतु उपस्थित सभी टीम को निर्देश दिये है। बीएमओ डॉक्टर गजेन्द्र ध्रुव ने बताया कि मार्च महीने में 62 डिलीवरी और जनवरी में 102 डिलीवरी किया गया था जो कि सबसे अधिक है। कलेक्टर ने स्वास्थ्य केंद्र उरमाल के कार्यों को सराहते हुए कहा की आवश्यकता पड़ने पर आवश्यक संसाधन के लिए प्रस्ताव भेजें। तत्पश्चात कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा उरमाल के समीप तेल नदी में बन रहे पुल का निरीक्षण किया गया मौके पर मौजूद ठेकेदार को समय पर पुल बनाने के निर्देश दिए ज्ञात है कि पुल बनने से उड़ीसा सीमा से आवाजाही आसानी से शुरू हो जाएगी। निरीक्षण के दौरान एसडीम देवभोग आशीष अनुपम टोप्पो, मैनपुर बीएमओं डाॅ.गजेंद्र ध्रुव, मुकेश साहू, सनत कुमार कुम्भकार, जनपद पंचायत से पंचायत निरीक्षक राजकुमार धुर्वा, करारोपण अधिकारी अशोक शर्मा, सरपंच श्रीमति पुष्पा शोरी, उपसरपंच ओमप्रकाश, सचिव सुंदर खरे, राजस्व विभाग पटवारी हेमेन्द्र कुमार सिन्हा, कोतवार सूकालू राम, और ग्राम पंचायत के मितानीन उपस्थित रहे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *