देश दुनिया वॉच

छत्तीसगढ़ की प्री PSC परीक्षा के 20 सवालों में गड़बड़ी, परीक्षार्थियों की याचिका के बाद कोर्ट ने मांगा जवाब

Share this

बिलासपुर : अपनी परीक्षाओं को लेकर हमेशा से विवाद में रहने वाले छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग, की एक और परीक्षा का मामला हाईकोर्ट पहुंच गया है। फरवरी में हुई CG PSC की प्रिलिम्स के 20 सवालों में गड़बड़ी को लेकर परीक्षार्थियों ने कोर्ट में याचिका दायर कर दी है। हाईकोर्ट की सिंगल बेंच के सामने दाखिल इस याचिका में कहा गया है कि प्री में पूछे गए 5 सवालों के जवाब पहले मॉडल आंसर में सही बताए गए, लेकिन बाद में जो संशोधित मॉडल आंसर जारी किए गए उसमें इन सवालों के जवाब बदल दिए गए। इसी तरह इस परीक्षा के 15 सवालों को पूछने के तरीके, उनके विकल्प को लेकर भी आपत्ति है। याचिका दायर करने वाले आशीष गोयल और अन्य 21 परीक्षार्थियों ने बताया कि उन्होंने पूरे मामले की शिकायत लोक सेवा आयोग को की थी, लेकिन वहां उनकी सुनवाई नहीं हुई। कोर्ट की सिंगल बेंच ने आज ऑनलाइन सुनवाई के बाद PSC को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। मामले की अगली सुनवाई 7 मई को होगी। बता दें कि 8 मई को इस परीक्षा के मेन्स के लिए फार्म भरने की अंतिम तिथि है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *