प्रांतीय वॉच

हाथियों का दल पहुंचा तौरेंगा और रिसगांव परिक्षेत्र के बीच मक्के की फसलो को रौंद पहुंचा रहा नुकसान

Share this
  • राजापड़ाव क्षेत्र में पहली बार पहुंचे 15 से 17 हाथियों का दल मचा रहा आतंक

पुलस्त शर्मा/मैनपुर : विकासखंड मुख्यालय मैनपुर के राजापड़ाव शोभा क्षेत्र के गांवो के आसपास धमतरी जिला के रिसगाँव की तरफ से बीती रात सोमवार को 15 से 17 हाथियों का दल ने दस्तक दी है जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। रिसगांव के बाद वन परिक्ष़्ोत्र तौरेंगा के ग्राम कुशियारबरछा, करेली, लहफी, शुक्लाभाठा, ढोलसरई के जंगल मे सोमवार रात 15 से 17 हाथियो के दल को ग्रामीणो ने देखा जिससे ग्रामीणो मे भारी दहशत देखने को मिल रही है और ग्रामीण लकड़ी व जरूरी वनोपज के लिए जंगल जाने से डरने लगे है, इन हाथियो के साथ उसके दो शावक को भी ग्रामीणों ने देखा गया ये हाथियो का दल आज सुबह 7 बजे के आसपास कुशियारबरछा, करेली, लहफी के जंगल क्षेत्र में अटखेलियां करते हुए डूबकियां लगा रहे थे तभी ग्राम के कुछ युवक नाले मे पहुंच गये जिसे हाथियो ने देखकर दौड़ाया युवक जान बचाते गांव के तरफ भागे और इसकी जानकारी वन विभाग के साथ पुलिस विभाग को दिया गया, मौके पर वन और पुलिस प्रशासन लगातार हर गतिविधियो पर नजर रखे हुए है और ग्रामीणो को हाथी वाले स्थान पर नहीं जाने की अपील किया जा रहा है। तहसील मुख्यालय मैनपुर से महज 22 किलोमीटर दूर शोभा के आसपास करेली, कुसियारबरछा, शुक्लाभाठा, लहपी, ढोलसरई के जंगल क्षेत्र मे अचानक पहुंचे हाथियों का दल धमतरी सीमावर्ती क्षेत्र से होते हुए वन परिक्षेत्र तौरेंगा के जंगलो में हाथियो का दल डेरा जमाये हुए है। आज मंगलवार को सुबह ये हाथियो के दल करेली, लहपी ग्राम के पास नाला मे दिखाई दिया और ग्राम के युवक नाले में नहाने गये थे तो हाथियो के दल ने उन्हे दौड़ाया ये युवक जान बचा कर गांव पहुंचे और जंगली हाथी आने की जानकारी ग्रामीणो को दी ग्रामीणो ने इसकी जानकारी वन विभाग और शोभा पुलिस थाना में दिया पश्चात् वन विभाग और पुलिस के जवान हाथी पहुंच वाले ईलाकों के गांव मे मुनादी करा कर लोगो को हाथी वाले स्थान से दूर रहने की अपील किया जा रहा है साथ ही वन अमला लगातार हाथियो के हर गतिविधियो पर नजर बनाये हुए है गांवो में मुनादी कराकर हाथी से बचाव की जानकारी दिया जा रहा है। थाना प्रभारी शोभा ने ग्रामीणो से अपील किया है कि जहां हाथी है उस जंगल मे ग्रामीण न जाये अपनी सुरक्षा और बच्चो की सुरक्षा मे सावधानी बरते। राजापड़ाव क्षेत्र में ऐसा पहली बार है जब एक साथ 15 हाथियों का झुंड अचानक आ धमका है हाथियों के अचानक दस्तक देने से ग्रामीणों में कौतुहल के साथ डर भी देखने को मिल रहा है ग्रामीण असावधानियां बरतते लगातार हाथी पहुंच वाले ईलाके मे बेधड़क पहुंच फोटो विडयों बना रहे। वहीं हाथियों के दल ने क्षेत्र के मक्के की फसलो को रौंद कर नुकसान पहुंचाया है रात्रि में रतजगा करके मक्के की फसल को बचाने के वास्ते शुक्लाभाँठा, ढोलसरई के ग्रामीणों के द्वारा ढोल नगाड़ा एवं पटाखों से हाथियों को भगाने का प्रयास किया जा रहा है। ग्रामीणों से जानकारी मिल रही है कि हाथियों का दल मक्के की फसल को भी बर्बाद कर रहे है आज मंगलवार सुबह 7.00 बजे के आसपास 15 हाथियों का दल कुशियारबरछा, करेली, लहफी गाँव की ओर जाने की खबर मिल रही है वहीं हाथियों के झुंड तौंरेंगा परिक्षेत्र को पार कर रिसगांव परिक्षेत्र मे जाने की संभावना वन विभाग द्वारा जतायी जा रही है। क्षेत्र में पहली बार हाथियों का दल पहुंचने से ग्रामीणों में भयंकर दहशत का माहौल है।
इस संबंध में क्या कहते हैं अधिकारी – इस संबंध में वन परिक्षेत्र अधिकारी तौरेंगा मिलन राम वर्मा ने बताया कि रिसगांव की तरफ से हाथियों का दल शोभा क्षेत्र के जंगलो में डेरा जमाये हुए है हाथी पहुंच वाले ईलाको के गांवो में वन विभाग द्वारा मुनादी करवाकर हाथियों के दल के आसपास जंगल क्षेत्र में नही जाने की हिदायत दी जा रही है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *