- जैजैपुर थाना क्षेत्र के चोरभट्ठी से एक आरोपी युवक 12 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ गिरफ्तार
दिलहरण चंद्रा/जैजैपुर: जिले में लगाए गए लॉकडाउन से जिले की संपूर्ण देसी एवं अंग्रेजी शराब की दुकान पूर्णता: बंद है जिससे जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में अवैध रूप से हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब की बिक्री लगातार बढ़ती जा रही है जिस पर अंकुश लगाने के लिए सहायक आयुक्त आबकारी श्री विजय सेन शर्मा की दिशा निर्देश एवं मार्गदर्शन पर आबकारी वृत बाराद्वार प्रभारी डी के प्रजापति, वृत्त शिवरीनारायण प्रभारी गौरव दुबे, वृत चाम्पा प्रभारी महेश राठौर द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में चल रहे इस नशे के कारोबार पर जानकारी प्राप्त करने हेतु जगह जगह मुखबीर की तैनाती की गई है। तथा अपने अपने क्षेत्र अंतर्गत लगाए गए मुखबिर की सूचना पर 25 अप्रैल के दरमियान कार्यवाही करते हुए जिले की आबकारी विभाग द्वारा तीन अलग-अलग प्रकरण में 25 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद कर मामले में संलिप्त तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजने की बड़ी कार्यवाही की गई है। साथ ही साथ एक अन्य मामले पर 350 किलो ग्राम महुआ लाहन बरामद कर नष्ट करने की सराहनीय कार्यवाही भी की गई है। आबकारी वृत्त चांपा द्वारा मुखबिर की सूचना पर बिर्रा थाना क्षेत्र के नकटीडीह ग्राम पर आरोपी शेर सिंह खुंटे के संज्ञान आधिपत्य से *04 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब* जब्त कर छतीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)(क) का प्रकरण कायम किया गया। साथ ही साथ बिर्रा थाना क्षेत्र के ग्राम घिवरा में आरोपी *फरू गोंड* के कब्जे से *09 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब* जब्त कर छतीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2),59(क) का प्रकरण कायम कर जेल दाखिल किया गया। इसी दरमियान आबकारी वृत्त बाराद्वार प्रभारी को मुखबीर जरिए सूचना प्राप्त हुआ की जैजैपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चोरभट्ठी निवासी नवरतन चंद्रा के द्वारा हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब बनाकर भंडारण परिवहन तथा ग्राहकों तक सप्लाई कार्य किया जा रहा है, जिस पर छापेमारी कार्यवाही करते हुए उक्त आरोपी युवक के कब्जे से 12 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद कर उक्त आरोपी युवक के विरुद्ध छतीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2),59(क) का प्रकरण कायम कर जेल दाखिल किया गया। उक्त कार्यवाही में *वृत्त बाराव्दार प्रभारी डी के प्रजापति*, *वृत्त शिवरीनारायण प्रभारी गौरव दुबे*, *वृत चाम्पा प्रभारी महेश राठौर* आरक्षक गौरव स्वर्णकार, नगर सैनिक दिलीप राठौर, सुरेश साहू, अंतरसाय निकुंज, भृत्य बसन्ती बाई का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

