प्रांतीय वॉच

भिलाई टाउनशिप में गंदे पानी से लोग परेशान, युवा कांग्रेसी 10 बोतलो में गंदा पानी लेकर BSP अधिकारियों को पिलाने पहुंचे

Share this

तापस सन्याल/भिलाई : छत्तीसगढ़ की मिनी इंडिया में इन दिनों लोग गंदा पानी पीने के लिए मजबूर हो रहे है। इस मामले को लेकर युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सेक्टर- 1 से लेकर सेक्टर- 10 तक का पानी बोतल में भर कर भिलाई स्टील प्लांट (BSP) अधिकारियों को पिलाने पहुंचे। लेकिन, पानी के रंग को देखकर पीने से मना कर दिया। पिछले एक महीने से टाउनशिप में गंदे पानी की सप्लाई हो रही है।

BSP प्रबंधन को अब सप्ताहभर का अल्टीमेटम
भिलाई की टाउनशिप में पिछले करीब एक महीने से गंदे पानी की सप्लाई हो रही है। दरअसल, टाउनशिप में पानी सप्लाई करने का जिम्मा भिलाई स्टील प्लांट के पानी विभाग के प्रबंधन को करना होता है। यहां पर कोई सुध लेने वाला नहीं है। अब युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव मोहम्मद शाहिद ने प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने बताया कि हम लोगों ने टाउनशिप के सेक्टर-1 से लेकर सेक्टर-10 तक के नलों के पानी को बोतल में भरकर BSP के प्रबंधन को पिलाने के लिए गए। अधिकारियों ने पीने से साफ इनकार कर दिया। जब आप ये पानी नहीं पी सकते तो लोगों से कैसे उम्मीद कर सकते है कि वो ये पानी पीएंगे। उन्होंने एक सप्ताह का अल्टीमेटम दिया है। अगर प्रबंधन साफ पानी मुहैया नहीं कराएगा, तो आगे उग्र प्रदर्शन किया जाएगा। टाउनशिप के GM प्रदीप घोष ने बताया कि एक हफ्ते में समाधान हो जाएगा।

गंदे पानी की कई बार हो चुकी शिकायत
भिलाई में कोरोना संक्रमण के समय लोगो को पीने के लिए साफ पानी भी नहीं मिल पा रहा हैं। जिसकी कई बार शिकायत भिलाई स्टील प्लांट के पानी सप्लाई करने वाले विभाग से की गई। लेकिन, कोई कार्रवाई अभी तक नहीं हुई। पिछले हफ्ते ही भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने भी BSP के अधिकारियों से मिलकर टॉउनशिप के नलों में आ रहे गंदे पानी के विषय पर चर्चा की थी। अधिकारियों को निर्देशित किया था कि वे जल्द ही साफ पानी की सप्लाई करें।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *