प्रांतीय वॉच

नक्सलियों का भारत बंद: दंतेवाड़ा में 4 नक्सलियों ने किया सरेंडर

Share this

दंतेवाड़ा: नक्सलियों के भारत बंद के बीच चार नक्सलियों ने पुलिस के समक्ष सरेंडर किया है. सरेंडर करने वाले चार नक्सलियों में से एक नक्सली पर एक लाख रुपए का इनाम भी घोषित था. आत्मसमर्पित नक्सली पुलिस पार्टी पर हमला, वाहनों में आगजनी, IED ब्लास्ट समेत कई वारदातों में शामिल थे. एक तरफ 26 अप्रैल को जहां नक्सलियों ने भारत बंद को बुलाया है. वहीं दंतेवाड़ा में चार नक्सली मुख्यधारा में लौट आए हैं. दंतेवाड़ा जिले में चलाए जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत नक्सलियों ने सरेंडर किया है. दरभा डिवीजन के मलंगिर एरिया कमेटी अंतर्गत नक्सल संगठन में कार्यरत 4 नक्सलियों ने लोन वर्राटू अभियान से प्रभावित होकर आत्मसमर्पण किया है.

एक लाख का इनामी नक्सली भी शामिल

दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव के समक्ष थाना किरंदुल में चारों नक्सलियों ने सरेंडर किया है. आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में से एक नक्सली पर एक लाख रुपए का इनाम घोषित था. सरेंडर करने वाले नक्सलियों में

कई बड़ी वारदातों में शामिल थे नक्सली

सभी आत्मसमर्पित नक्सली पुलिस विरोधी गतिविधियों में शामिल रहे हैं. ये सभी वाहनों में आगजनी, विधानसभा चुनाव में मतदान करा कर वापस लौट रहे सुरक्षाबलों पर हमला, एंटी लैंड माइंस में IED ब्लास्ट समेत कई घटनाओं में शामिल रहे हैं.

मुख्यधारा में लगातार घर वापसी कर रहे हैं नक्सली

पिछले 10 महीनों से पुलिस प्रशासन लगातार नक्सलियों की घर वापसी को लेकर गांवों में लोन वर्राटू अभियान चला रही है. अब तक 92 इनामी सहित कुल 339 नक्सली आत्मसमर्पण कर समाज की मुख्यधारा से जुड़ चुके हैं.

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *