कमलेष रजक/मुंडा : 70 साल में देश की किसी भी सरकार ने कभी भी टीकाकरण के पैसे नही लिए ये दोहरा मापदंड केवल अपने कुछ उद्योग पति मित्रो को लाभ पहुंचाने की मंशा से राज्य सरकारों को मजबुर किया जा रहा है स्वंय तो 150 रू के हिसाब से वैक्सीन निजी कंपनियों से खरीद रही है और राज्यों को 400-600रु में खरीदने मजबुर किया जा रहा है ये सरासर नाइंसाफ़ी है ऐसे दुःखद घडी में केन्द्र सरकार को संवेदनशीलता का परिचय देना चाहिए। यहां छग की भुपेश सरकार ने इनकी सारी चुनौतीयो को स्वीकार करते हुए 400मे वैक्सीन खरीदकर 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके सभी लोगों को फ्री वैक्सीनेशन कराने का अभूतपूर्व निर्णय लिया है साथ ही छग की जनता को मई एवं जून माह का राशन मुफ्त वितरण करने का भी निर्णय लिया है। बिना केन्द्र सरकार के सहयोग के छग सरकार ने कोरोना जैसे महामारी से लडने अपनी सारी ताकत लगा दिया है। मोदी सरकार तो हमारे हक की जीएसटी एंव अन्य बकाया राशि 24000करोड़ नहीं दे रही है जो कि न्यायोचित नही है। हम जितने आर्थिक रुप से सुदृढ रहेंगे जनता की सेवा सफलता पूर्वक कर सकेंगे। ऊपर से छग बीजेपी के नेता एवं कार्यकर्ता गण महामारी से निपटने में सरकार एवं जनता की सहयोग करने के बजाय धरना जैसे नौटंकी कर रहे हैं मै इनके इस कृत्य की घोर निंदा करता हूँ और कहना चाहता हूँ कि छग की जनता सब देख रही है कि छग बीजेपी के लोग कैसे आपदा को राजनीतिक अवसर के रुप भुनाने का कुत्सित प्रयास कर रहे हैं। इनके 9 बीजेपी के सासंद पता नही इस भयंकर महामारी के समय किस बिल में छुपे बैठे हैं छग की जनता के अमूल्य वोटो ने तुम्हे देश की सबसे बडी पंचायत में भेजा है तो अपने जनता के प्रति कर्तव्यो का निर्वहन करना चाहिए। छग की जनता और भूपेश बघेल जी के संवेदनशील सरकार कदम से कदम मिलाकर इस महामारी को भगाने में सफल होंगे। मैं अपने सभी जनता जनार्दन से अपील करना चाहता हूँ कि अपना एंव अपने परिवार का ख्याल रखे,घर में रहे,सुरक्षित रहे,। हारेगा कोरोना,जितेगा छग।
मोदी सरकार की प्राथमिकता कारोबार है महामारी से लडना नहीं : गुरुदयाल यादव
