प्रांतीय वॉच

कोविड अस्पताल और कोविड केयर सेंटर्स में- 253 बेड रिक्त, 135 मरीजों का उपचार जारी

Share this
बालकृष्ण मिश्रा/सुकमा : कलेक्टर विनीत नंदनवार के मार्गदर्शन में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए जिला कोविड अस्पताल और एकलव्य कोविड केयर सेंटर में कुल 388 बेड की व्यवस्था की गई है। इनमे से 70 बेड आक्सीजनयुक्त है। सामान्य वार्ड  एवं आईसीयू मिलाकर कुल 135 मरीजों का उपचार किया जा रहा है, और वर्तमान स्थिति में जिले में 253 बेड खाली हैं। कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार 26 अप्रैल की स्थिति में जिला अस्पताल परिसर के कोविड अस्पताल में 78 सामान्य बेड, 50 आक्सीजन बेड, 04 आईसीयू बेड और 08 हाई डेफीसिएन्सी यूनिट में 69 सामान्य एवं 02 आक्सीजन सुविधा बेड पर मरीज भर्ती है। सभी का उपचार जारी है। जिला कोविड अस्पताल में कुल 69 बेड रिक्त हैं। इसी प्रकार एकलव्य आदर्श विद्यालय आवासीय परिसर केाविड केयर सेन्टर में कुल 248 बेड उपलब्ध है, जिसमें 228 सामान्य एवं 20 आक्सीजन बेड हैं इनमें 64 मरीज भर्ती हैं। सभी 20 आक्सीजन बेड एवं 164 सामान्य बेड रिक्त हंै।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *