- लॉकडाउन में भी मोटरसाइकिल वालों की आवारागर्दी… कानफोड़ू हार्न लगाकर दौड़ाते हैं … इनके ऊपर भी जल्द कार्रवाई की जाएगी…. एसडीएम यू. के. बंदे
अक्कू रिजवी/कांकेर : जिला मुख्यालय कांकेर में पूर्ण लॉकडाउन 19 तारीख से लागू है जिसमें बिना आवश्यकता के बिना किसी परिचय पत्र के , घर से निकल कर घूमना दंडनीय अपराध है किंतु देखा जाता है कि कुछ मोटरसाइकिल वाले आवारा नौजवान बेमतलब अपनी गाड़ियां दिखाने के लिए दिनदहाड़े सड़क में कानफोड़ू आवाज के साथ दौड़ाते रहते हैं , जिसके कारण न केवल लॉकडाउन का उल्लंघन होता है बल्कि किसी आवश्यक कार्य से आना-जाना कर रहे बुजुर्ग अथवा महिलाओं तथा स्ट्रीट वेंडर्स को तकलीफ व असुविधा होती है । आश्चर्य की बात है कि ऐसे बेमतलब गाड़ियां दौड़ाने वाले आवारा नौजवानों पर पुलिस कोई कार्यवाही भी नहीं करती , जबकि अन्य लोगों को परिचय पत्र आदि के नाम पर रोकती टोकती रहती है और अपना भी तथा ज़रूरी काम से जाने वालों का भी समय ख़राब करती है। कांकेर की गश्ती पुलिस को चाहिए कि इन आवारा मोटरसाइकिल वालों पर कानूनी कार्यवाही करें न कि शांति प्रिय नागरिकों को सताए । जगदलपुर बस्तर की पुलिस ने इस विषय में जो कुछ किया है, वह एक उदाहरण है । वहां इस प्रकार के कम से कम दो ढाई सौ आवारा लोगों की वाहनें ज़ब्त की गई हैं तथा जुर्माना और वार्निंग दोनों ही दी गई है। कांकेर शहर में भी ऐसा होना नितांत आवश्यक है अन्यथा इन असामाजिक तत्वों का हौसला बढ़ता रहेगा और वे पुलिस के लिए समस्या बने रहेंगे। जिस प्रकार कांकेर की पुलिस ने नारकोटिक्स के क्षेत्र में अवैध गांजा आदि समय-समय पर भारी मात्रा में पकड़ कर नाम कमाया है , उसी तरह आवारा असामाजिक तत्वों को भी पकड़कर नाम कमाए , ऐसी इच्छा हर शांतिप्रिय नागरिक की है। आशा है , पुलिस तथा प्रशासन द्वारा आवारा लोगों पर शीघ्र ही कड़ी कार्यवाही करते हुए उचित नियंत्रण किया जाएगा , अन्यथा वे लॉकडाउन को भी कुछ नहीं समझेंगे और अपनी मनमानी करते रहेंगे।काँकेर के एसडीएम साहब से यह पूछे जाने पर कि मोटरसाइकिलऔं पर आवारागर्दी करने वाले अथवा फालतू घूमने वाले लोगों को पेट्रोल कहां से मिलता है… ? इसके उत्तर में एसडीएम साहब ने कहा कि पेट्रोल पंपों को आदेश है कि सरकारी कार्य अथवा बहुत अधिक ज़रूरी कार्यों के अलावा किसी को पेट्रोल ना दिया जाए लेकिन यदि इस आदेश का उल्लंघन हो रहा है तो हम इस पर कार्यवाही अवश्य करेंगे।विश्वास किया जाता है कि फालतू लोगों को पेट्रोल प्रदाय पर पूरी तरह प्रतिबंध होने पर आवारागर्दी बंद होगी और बचत पेट्रोल ज़रूरतमंद लोगों को मिल सकेगा।