महेन्द सिंह/पांडूका/नवापारा/राजिम/रायपुर : अंचल में रबी सीजन की धान की फसल बड़े पैमाने पर ली जाती है और इसी के साथ अंचल में जंगल एरिया से लगे खेतों में जंगली पशु जिसमें सबसे ज्यादा जंगली सूअर फसल को बेहद नुकसान पहुंचाते हैं इनसे धान की फसल को बचाने के लिए कई किसान बहुत बड़ा जोखिम लेते हैं और खेतों में लगे मोटर पंप से अवैध कनेक्शन निकाल कर खेतों की मेड़ों में लगे तारों में विद्युत प्रवाह कर देते हैं जिससे कई बार गंभीर हादसे हो चुके हैं और ऐसी ही घटना पांडुका से लगभग 7 किलोमीटर दूर भेड्री,कपसीडीह खार में दिनांक 24 अप्रैल को सुबह घटित हुई।
अवैध विद्युत तार में फस कर नवयुवक की तड़प तड़प कर तत्काल मृत्यु : घटना के बारे में पांडुका थाना प्रभारी बसंत बघेल ने बताया कि आरोपी चैतू राम उर्फ रामगोपाल साहू पिता स्वर्गीय लतेल साहू उम्र 46 वर्ष द्वितीय आरोपी गैंदलाल तारक पिता सोनसाय तारक उम्र 31 वर्ष तृतीय आरोपी बिरझू साहू पिता स्वर्गीय उमेद साहू उम्र 52 वर्ष चतुर्थ आरोपी हेमंत सिंह ध्रुव पिता स्वर्गीय मुरहा राम ध्रुव उम्र 40 वर्ष सभी निवासी ग्राम कपसीडीह थाना राजीम गरियाबंद निवासी घटनाक्रम के अनुसार दिनांक 23 अप्रैल को शाम 7:00 बजे सभी आरोपियों ने बिरझू राम साहू के खेत में लगे मोटर पंप से अवैध विद्युत कनेक्शन लेकर खेतों के मेड़ में चारों तरफ तारों में विद्युत प्रवाह कर दिए दिनांक 24 अप्रैल को लोहारसि के युवा किसान नूतन साहू पिता नीलकंठ साहू उम्र 25 वर्ष उसी खार में अल सुबह अपनी फसल देखने जा रहे थे अचानक बिरझू साहू के खेत के मेड़ में फैलाए गए करंट प्रवाहित तारों की चपेट में आकर कुछ ही मिनटों में उनकी दर्दनाक मौत हो गई क्योंकि उस समय खेतों में कोई नहीं था जिससे उसेबचाया जा सकता। सुबह 7:00 बजे घटना की जानकारी मिलते ही आरोपी आनन-फानन में तारों को समेटने में लग गए जिसको कई किसानों ने देखा और मृतक के परिवार की सूचना पर पांडुका थाना प्रभारी बसंत बघेल गरियाबंद जिला एसपी पटेल एवं एडिशनल एसपी सुखनंदन राठौर को जानकारी दिए और उनके दिए गए टिप्स पर कार्यवाही करते हुए इस दर्दनाक हादसे के कुछ ही घंटों के बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया और आईपीसी की धारा 304, 34 और विद्युत अधिनियम धारा 135 के तहत सभी आरोपियों को माननीय न्यायालय में प्रस्तुत कर गरियाबंद जेल भेज दिया गया उक्त त्वरित कार्यवाही में थाना प्रभारी के साथ प्रधान आरक्षक ललित साहू प्रधान आरक्षक नरेंद्र वर्मा आरक्षक टार्जन साहू , चमन कुर्रे, बुद्धेश्वर साहू, देवमनहर, प्रफुल्ल निर्मलकर की भूमिका विशेष सराहनीय रही। यहां यह बता देना लाजमी है कि अंचल में जंगली सूअर का प्रकोप बहुत ज्यादा बढ़ गया है जिससे किसानों को उनकी फसल में काफी ज्यादा नुकसान होता है इसके साथ बीच-बीच में जंगली हाथियों का दल भी अंचल में आकर खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचाता है तेजी से कम होते जंगल ही इसके मुख्य कारक है।
धान की फसल को जंगली जानवरों से बचाने के लिए बिछाए गए अवैध विद्युत तार से नौजवान की दर्दनाक मौत, पांडुका पुलिस ने आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार किया
