प्रांतीय वॉच

मां बम्लेश्वरी मंदिर पहाड़ी पर आग : ​​​​​​​डोंगरगढ़ में मंदिर की पहाड़ी पर बनी 15 से ज्यादा अस्थाई दुकानें जलकर खाक, कई पेड़ भी चपेट में आए

Share this

तिलकराम मंडावी/​​​​​​​राजनांदगांव : डोंगरगढ़ स्थित मां बम्लेश्वरी पहाड़ी पर बनी दुकानों में रविवार शाम को आग लग गई है। इस आग की चपेट में आने से अस्थाई रूप से बनी 15 से ज्यादा दुकानें जलकर खाक हो चुकी हैं। पहाड़ी पर कई पेड़ भी आग की चपेट में आ गए हैं। दुकानदार और अन्य लोग आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं। सूचना मिलने पर सरकारी अमला भी मंदिर पहुंच गया है।

जानकारी के मुताबिक, कोरोना संक्रमण के चलते लगे लॉकडाउन के कारण मंदिर और बाजार बंद है। ऐसे में अचानक रविवार शाम दुकानों से आग की लपटें उठने लगीं। इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता आग की लपटों ने अन्य दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया। सूचना मिलने पर मंदिर प्रबंधन और दुकानदार मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का काम शुरू कर दिया गया है।

आग लगने का कारण अभी पता नहीं, नुकसान का भी आंकलन नहीं
आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। फिलहाल उसे नियंत्रित करने का प्रयास जारी है। गर्मी होने के कारण पहाड़ी पर लगे सूखे पेड़ भी आग की चपेट में आ गए हैं। अभी तक नुकसान का भी आंकलन नहीं हो सका है। आशंका जताई जा रही है कि और दुकानें भी आग की चपेट में आ सकती हैं। फिलहाल आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है।

 

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *