समैया पागे/बीजापुर : उप जेल बीजापुर में परिरुद्ध विचाराधीन बंदी बुधू पल्लो पिता कुल्ले पल्लो उम्र 30 वर्ष साकिन शांतिनगर बीजापुर की 22 अप्रैल 2021 को फांसी में लटककर मृत्यु होने के सम्बंध में दण्डाधिकारी जांच के निर्देश दिये गए हैं। उक्त दण्डाधिकारी जांच के जांच अधिकारी तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी बीजापुर द्वारा सम्बन्धित विचाराधीन बंदी की मृत्यु के सम्बन्ध में जानकारी रखने वाले जनसाधारण से आगामी 30 अप्रैल 2021 तक स्वयं या अपने अभिभाषक के माध्यम से साक्ष्य या दावा-आपत्ति न्यायालय तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी बीजापुर में उपस्थित होकर प्रस्तुत करने का आग्रह किया गया है।
विचाराधीन बंदी की मृत्यु की दण्डाधिकारी जांच के निर्देश
