तापस सन्याल/भिलाई : भिलाई के गुरुकुल फाउंडेशन दो मिनी वेंटिलेटर मशीन दान किया है जिसे आज अस्पताल प्रबंधन को मरीजों हेतु उपयोग में लाने सौंपा गया, इस घड़ी में सामाजिक संस्थाओं ने भी बढ़ चढ़कर जिम्मेदारियों को सम्हाला है।
- ← देवगुड़ी में लगी आग, पुलिस को सूचना मिलते ही घटना स्थल पहुच आग में पाया काबू
- देश में मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए सहयोगी के रूप में इस्पात क्षेत्र की कंपनियां कर रही अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन →