तापस सन्याल/भिलाई : भिलाई के गुरुकुल फाउंडेशन दो मिनी वेंटिलेटर मशीन दान किया है जिसे आज अस्पताल प्रबंधन को मरीजों हेतु उपयोग में लाने सौंपा गया, इस घड़ी में सामाजिक संस्थाओं ने भी बढ़ चढ़कर जिम्मेदारियों को सम्हाला है।
गुरुकुल फाउंडेशन ने अस्पताल प्रबंधन को दो मिनी वेंटिलेटर मशीन किया दान
