प्रकाश नाग/केशकाल : केशकाल थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गढ़ सिलियारा में स्थित देवगुड़ी मतियारीन देव स्थल पर आज रविवार की दोपहर आग लग गयी थी, जिसे देखते ही स्थानीय लोगों ने तत्काल केशकाल पुलिस को घटना की सूचना दी गयी, सूचना मिलते ही थाना प्रभारी भीमसेन यादव ने तत्काल टीम गठित कर पुलिस की टीम मौके के लिए रवाना किया। पुलिस की टीम ने समय रहते आग पर काबू पाया, जिसके लिए स्थानीय लोगों ने केशकाल पुलिस की सराहना की।
देवगुड़ी में लगी आग, पुलिस को सूचना मिलते ही घटना स्थल पहुच आग में पाया काबू

