रवि मुदिराज/राजनांदगांव। अंबेडकर चौक के समीप छोटी सी जगह पर एमू पक्षियों को अव्यवस्था के आलम मे रखा गया था। यहां की जालिया भी टूट चुकी थी और अन्य जानवर भी भीतर प्रवेश कर पक्षियों को नुकसान पहुंचा रहे थे। यहां की सूखी घास व लॉकडाउन के साथ भीषण गर्मी में इन पक्षियों को भोजन देने वाला भी कोई नहीं था और इनकी तबियत दिनोदिन खराब हो रही थी। लॉकडाउन के दौरान एमू पक्षी के हालात की खबर मीडिया में आने के बाद पशु विभाग ने एमू का उपचार किया और बाद में वन विभाग ने इसकी सुध ली है।
भाजपा नेता व पूर्व एल्डरमेन हकीम खान ने इन पक्षियों को चारा खिलाया। वन विभाग की टीम ने इन पक्षियों की सुध ली और उन्हें सुरक्षित करते हुए मनगट्टा वन चेतना केंद्र में रखा है।
एमू मनगटा जंगल पहुंचा
