प्रांतीय वॉच

तहसीलदार के पहल व्यापारियों और जनप्रतिनिधियों के योगदान से  लखनपुर आइसोलेशन सेंटर को मिलेगा 11जम्बो ऑक्सीजन सिलेंडर 

Share this
जानिसार अख्तर/लखनपुर : लखनपुर तहसीलदार श्रीमती शिवानी जयसवाल के संवेदनशील पहल तथा जनप्रतिनिधियों व्यापारियों नगर पंचायत परिषद व स्टाफ की मदद से लखनपुर आइसोलेशन सेंटर को मिलेगा 11 जंब्बो ऑक्सीजन सिलेंडर। गौरतलब है कि कोरोना संक्रमित गंभीर मरीजों को सांस लेने में काफी दिक्कत होती है और वर्तमान में ऑक्सीजन सिलेंडर की किल्लत को देखते हुए यह सुविधा लोगों को एक नया जीवन देगी। लखनपुर तहसीलदार श्रीमती शिवानी जयसवाल के द्वारा बताया गया कि लगातार लखनपुर विकासखंड में कोरोना संक्रमित मरीज पाए जा रहे हैं। कोरोना संकट को देखते हुए तहसीलदार के द्वारा ऑक्सीजन सिलेंडर देने का मानवीय और संवेदनशील पहल किया गया है। जिसे देखते हुए तहसीलदार श्रीमती शिवानी जयसवाल, जय दुर्गा राइस मिल अरविंद अग्रवाल, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष व भाजपा नेता राजेश अग्रवाल, भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला अध्यक्ष राजेंद्र जयसवाल,महावीर दास दिनेश कुमार, अविनाश अग्रवाल सुमन पेट्रोलियम, घनश्यामदास आशीष कुमार, जय अंबे प्रेमचंद सुनील कुमार, पत्रकार सुरेश साहू भाजपा मंडल अध्यक्ष दिनेश साहू नीरज जायसवाल, नगर पंचायत परिषद नगर पंचायत स्टाफ नीरज जयसवाल जिला सहकारी बैंक मैनेजर पप्पू तिवारी, सरगुजा ग्रामीण बैंक भारतीय स्टेट बैंक के द्वारा 10 जंबो ऑक्सीजन सिलेंडर का योगदान दिया गया है इन जम्बो ऑक्सीजन सिलेंडर का उपयोग लखनपुर के आइसोलेशन सेंटर में कोरोना संक्रमित गंभीर मरीजों के उपचार के लिए किया जाएगा। लखनपुर तहसीलदार श्रीमती शिवानी जयसवाल ने कहा कि ऑक्सीजन सुविधा उपलब्धता के कमी के कारण मरीजों को अपने इलाज के लिए गैर शासकीय महंगे अस्पतालों की ओर जाना पड़ता है। साथ ही समय में इसकी उपलब्धता हो जाती है तो कईयों का जीवन बचाया जा सकता है। उनके द्वारा कहा गया कि हाल फिलहाल में ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी होने के कारण रायगढ़ जिले की एक कंपनी से 11 जंबो ऑक्सीजन सिलेंडर क्रय हो पाया है बाद में ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध होने पर 5 ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ पल्स ऑक्सीमीटर, थर्मामीटर  सैनिटाइजर ,मास्क, ग्लब्स आदि सामग्री भी आइसोलेशन सेंटर लखनपुर को उपलब्ध कराया जाएगा।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *