प्रांतीय वॉच

दुपहिया वाहनों पर बेमतलब घूमने वालों पर कांकेर पुलिस ने कसा शिकंजा 

Share this
अक्कू रिजवी/कांकेर : कांकेर वॉच ब्यूरो जिला मुख्यालय कांकेर शहर में लॉकडाउन लागू होने के बाद देखा जा रहा था कि बहुत सारे नौजवान लोग फालतू घूमने और मोटरसाइकिल दौड़ाने प्रेशर हॉर्न बिना कारण बजाने आदि दिनदहाड़े कर रहे थे जिसके कारण शांति प्रिय नागरिकों को तकलीफ हो रही थी और घर घर जाकर सामान बेचने वाले स्ट्रीट वेंडर्स भी इन रफ्तार के सौदागरों  से परेशान थे।  इस संबंध में इस लोकप्रिय समाचार पत्र तथा अन्य दैनिकों में आवाज उठाई जाने के पश्चात कांकेर पुलिस हरकत में आई और आज बड़ी संख्या में इस प्रकार के फालतू लोगों को रोक रोक कर मोटरसाइकिल तथा अन्य वाहन थाने के अंदर खड़े कर दिए गए। साथ ही चेतावनी तथा जुर्माने की कार्यवाही चलती रही। संपूर्ण कार्यवाही का नेतृत्व यातायात पुलिस प्रभारी रोशन कौशिक एवं केजू राम रावत तथा उनका स्टाॅफ भरी दोपहर में पसीना बहाते हुए इस प्रकार के फालतू लोगों पर कार्यवाही करता रहा ,जिसकी नागरिकों द्वारा सराहना की जा रही है । कांकेर चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष दिलीप खटवानी ने सवाल उठाया है कि जब फालतू लोगों को पेट्रोल देने का आदेश नहीं है तो फिर पेट्रोल पंप वाले उन्हें क्यों इतना पेट्रोल दे देते हैं कि वे शहर में दिनभर गाड़ियां दौड़ाते रहें और जरूरतमंद लोगों को पेट्रोल ही ना मिले । इस पर पेट्रोल पंप वालों का कहना है कि हम लोग रजिस्टर मेंटेन करते हैं और हिसाब से पेट्रोल देते हैं। फिर भी देखा जा रहा है कि अति आवश्यक कारणों से घर से निकलने वालों को पेट्रोल नहीं दिया जा रहा है और बेमतलब घूमने वालों पर बड़ी कृपा के साथ मनमानी टंकियां फुल की जा रही हैं। तो फिर हिसाब से कहां पेट्रोल दिया जा रहा है ? यह तो बेहिसाब वाली बात हो गई । चेंबर अध्यक्ष ने आशा व्यक्त की है कि भविष्य में इस प्रकार की अनियमितता सख्ती से बंद की जाएगी।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *