प्रांतीय वॉच

नेकी कर और दरिया में डाल” को चरितार्थ किया गोपी साहू ने

Share this
कमलेश रजक / मुंडा : नगर पंचायत पलारी के पूर्व अध्यक्ष व पार्षद वार्ड क्र.11 के बहुत ही सक्रिय जनप्रतिनिधि गोपी साहू ने ” नेकी कर और दरिया में डाल” को चरितार्थ करते हुए गत दिवस पलारी में अपने वार्ड के प्रत्येक घरो में औसतन 4 से 5 किलो निःशुल्क टमाटर का वितरण किया l विदित हो कि कुछ दिनों पूर्व सोशल मीडिया (फेसबुक)के माध्यम से यह जानकारी प्रदत्त हुई थी की ग्राम -झबड़ी (कटगी) वि.ख. कसडोल निवासी विक्रम की टमाटर बाड़ी में टमाटर की बम्पर पैदावार हुई है परन्तु लॉकडाउन और बाजार बन्द होने के चलते उक्त फसल का उठाव नही होने से विक्रम के ऊपर फसल क्षति आर्थिक क्षति की चिंता सताने लगी थी जिसकी जानकरी मिलने पर गोपी साहू ने तत्काल संज्ञान लेते हुए उक्त किसान के बाड़ी से 60 कैरेट लगभग 1800 सौ किलो टमाटर को खरीद कर न सिर्फ विक्रम की परेशानी को ख़ुशी में तब्दील किए,बल्कि उस टमाटर को अपने वार्ड के सभी घरो में पहुँचाकर एक सच्चे सेवक का परिचय भी दिए। गोपी साहू के इस पुनीत कार्य से सभी वार्डवासियों ने उनके प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया और पुरे नगर में यह दिन भर चर्चा का विषय रहा  इस पुनीत कार्य हेतु नगर पंचायत एल्डरमेन शेरखान (रज्जु) पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष पिंटू वर्मा उपाध्यक्ष ऋषि साहू (लल्ला) कुँजबिहारी सेन का विशेष योगदान रहा।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *