रीवा। रीवा में हादसे की बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। यहां नदी में नहाने गए तीन बच्चों की डूबने से मौत हो गई। तीनों एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद किया।
जानकारी के अनुसार तीनों बच्चे एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। मढी कला गांव के रहने वाले तीनों बच्चे दोस्त के साथ नहाने के लिए नदी गए थे। इस दौरान एक बच्चे नदी के तेज बहाव में बह गया। उसे बचाने के लिए एक के बाद एक दो बच्चे कूद।
गहराई में जाने से तीनों की डूबने से मौत हो गई। लोगों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची रेस्क्यू कर तीनों को बाहर निकाला। फिलहाल पुलिस मामले की विवेचना कर रही है। इधर तीन बच्चों की मौत से गांव में शोक का माहौल है।