प्रांतीय वॉच

पुलिस अधीक्षक ने रानीतराई तथा पाटन थाना क्षेत्र के ग्रामो व सीमा की नाकाबन्दी व्यवस्था का किया सघन दौरा

Share this
  • पुलिस अधीक्षक द्वारा सीमावर्ती नाकाबन्दी पॉइंट जामगांव आर, किकिरमेटा व निपानी का किया निरिक्षण
  • पुलिस अधीक्षक महोदय ने अपनी फ्लैग मार्च टीम के साथ किया सेलूद, गाडाडीह, जामगांव आर, बेलहरी, किकिरमेटा, निपानी, ओदरागहन तथा समस्त रानीतराई तथा पाटन नगर का भ्रमण
  • लगातार पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले के समस्त सीमा क्षेत्रो व थाना क्षेत्रों का किया जा रहा भ्रमण
  • पुलिस अधीक्षक ने समस्त पुलिस अधिकारी कर्मचारियों से अपनी सुरक्षा का ध्यान रखते हुए ड्यूटी करने हेतु उत्साहवर्धन किया
  • पुलिस अधीक्षक ने सभी स्टाफ को दुर्ग पुलिस द्वारा प्रारंभ किए गए कोविड-19 हेल्प डेस्क की जानकारी दी व उसका लाभ उठाने हेतु प्रेरित किया

तापस सन्याल/भिलाई : पुलिस अधीक्षक दुर्ग प्रशांत ठाकुर द्वारा आज जिले में कोरोना संक्रमण को रोकने हेतु लगाये गए लॉकडाउन व्यवस्था का जायजा लेने आज रानीतराई थाना क्षेत्र का सघन दौरा किया गया। सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक महोदय थाना उतई के ग्राम सेलूद पहुंचे वहां उन्होंने उपस्थित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दुर्ग ग्रामीण श्रीमती प्रज्ञा मेश्राम तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पाटन आकाश राव गिरेपुंजे तथा उपस्थित समस्त बल को संबोधित करते हुए अपनी सुरक्षा का ध्यान रखते हुए कोविड-19 संक्रमण रोकथाम संबंधी ड्यूटी करने हेतु निर्देशित किया गया।

तदुपरांत पुलिस अधीक्षक महोदय समस्त वाहन काफिले के साथ भ्रमण करते हुए सेलूद होते हुए गाडाडीह क्षेत्र का भ्रमण किया गया और लोगों से लॉक डाउन का पालन करने की अपील की गई फिर अपने काफिले के साथ गाड़ाडीह से पौहा कुम्हली होते हुए जामगांव आर पहुंचे। वहां उपस्थित रानीतराई थाना की समस्त टीम के साथ ग्राम भनसूली, बेल्हारी होते हुए बालोद से लगे सीमावर्ती ग्राम किकिरमेटा पहुंचे तथा सीमा पर लगाई गई व्यवस्था का जायजा लिया वहां से पुलिस अधीक्षक महोदय बेल्हारी ओदरागहन होते हुए निपानी में लगी धमतरी की सीमा में लगाए गए नाकाबंदी व्यवस्था की जायजा लिया तदुपरांत पुलिस अधीक्षक महोदय रानीतराई ग्राम का भ्रमण करते हुए असोगा खर्रा होते हुए पाटन पहुंचे।

पाटन में उनके द्वारा समस्त पाटन नगर का भ्रमण किया गया तथा लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील की गई।ध्यातव्य है कि लाकडाउन की व्यवस्था का अवलोकन करने हेतु लगातार पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पाटन उतई रानीतराई तथा अमलेश्वर क्षेत्र के ग्रामों व सीमावर्ती नाकेबंदी क्षेत्रों का सघन दौरा किया जा रहा है। समस्त फ्लैग मार्च में थाना प्रभारी पाटन श्री शिवानंद तिवारी थाना प्रभारी रानीतराई श्रीमती प्रभाराव मचंदूर चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक श्यामसुंदर नेताम सउनि राजेशमणी सिंह थाना उतई समेत समस्त थानों का बल व स्टाफ मौजूद रहा।

पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा भ्रमण कर लगातार लोगों से लॉकडाउन के निर्देशों का पालन करने की अपील की गई। साथ ही पुलिस अधीक्षक महोदय ने ड्यूटी में तैनात पुलिस व प्रशासन के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सदैव मास्क व सैनिटाइजर का प्रयोग करने तथा कोरोना संक्रमण से स्वयं का बचाव करते हुए ड्यूटी करने की हिदायत भी दी।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *