क्राइम वॉच

सड़क हादसा : ट्रक ने कार को मारी टक्कर, रायपुर के ज्वैलर्स और उसके बेटे की मौत, पांच और लोग घायल,  लॉकडाउन के चलते पूरा परिवार जा रहा था पश्चिम बंगाल 

Share this

महासमुंद : महासमुंद जिले में गुरुवार की देर रात एक तेज रफ्तार ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार पिता-पुत्र की मौत हो गई जबकि 5 लोग घायल हो गए। घायलों को गंभीर हालत में नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से उन्हें रायपुर रेफर कर दिया गया। उधर, ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है। हादसा सरायपाली के सिंघोड़ा थाने क्षेत्र में रूदेश्वरी मंदिर के सामने की है।

मृतकों में सुमित जाना (पिता) और आयुष जाना (पुत्र) जबकि घायलों में टीना जाना, संजीत जाना, आदित्य मानना, गोपाल मानना और प्रभुदास ( कार का ड्राइवर) शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक, मृतक और उसका परिवार रायपुर के ही टिकरापारा में रहते हैं। लॉकडाउन की वजह से परिवार अपने गांव पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर जा रहे था। इस दौरान देर रात एक ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मारी दी। हादसे के बाद आनन-फानन में सभी घायलों को अस्पताल भेजा गया, जहां सुमित जाना और उसके बेटे को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

रायपुर के टिकरापारा में ज्वेलरी शॉप चलाता था सुमित
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। खासकर रायपुर में कोरोना के मामले लगातार बढ़े हैं। यही वजह है कि रायपुर में 26 अप्रैल तक का लॉकडाउन है। पुलिस के मुताबिक सुमित राजधानी रायपुर के टिकरापारा में ज्वेलरी शॉप चलाता था। लॉकडाउन की वजह से काम बंद था, इसलिए वह परिवार के साथ अपने मूल निवास मेदिनीपुर जा रहा थे। फिलहाल सिंघोड़ा पुलिस ने मामला दर्ज लिया है और मामले की जांच की जा रही है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *