राजशेखर नायर/नगरी : पूर्व विधायक पिंकी शिवराज शाह ने कहा कि मैं लगातार जनता की समस्यों को लेकर आवाज उठा रही हूं कोई राजनीति नही कर रही हूं।कुछ लोगों का कहना है कि मैं घर में रहकर राजनीति कर रही हूं तो मेरे द्वारा जनता के हित में उठाए गए मुद्दों का जवाब दें।इधर उधर की बात ना करें।ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष ने अपने वक्तव्य में किसी भी मुद्दा का जवाब नही दिया है।मैं लगातार लोगों के संपर्क में हूं और लोगों से मेरी चर्चा भी हो रही है और जरूरत पड़ने पर अधिकारियों से भी चर्चा कर रही हूं।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कोरोना काल में जनता के लिए क्या कर रहे हैं।शराब से कोरोना टेक्स के नाम पर वसुले गए चार सौ करोड़ को ईमानदारी से खर्च करते तो ये दिन देखने नही पड़ते।सिहावा विधान सभा सहित पुरे प्रदेश में कोरोना मरीजों को पंचायत के भरोसे छोड़ दिया गया है।क्वारान्टाईन सेंटर के नाम पर स्कूलों एवं छात्रावासों को अधिग्रहित किया गया है।वहां कोई व्यवस्था नही है।सोने एवं भोजन की व्यवस्था स्वयं को करना है तो सरकार क्या कर रही है।शासन व्यवस्था के लिए पंचायतों को फुटी कौड़ी नही दे रही है। पिछली बार भी पंचायतों के चौदवें वित्त एवं पन्द्रहवें वित्त की राशि से व्यवस्था कराया गया जबकि इस राशि पर पंचायत का अधिकार होता है।सरकार की ओर से पंचायतों को कोई राशि नही मिली, क्वारान्टाईन सेंटर में अव्यवस्था को लेकर मरीज लगातार वीडियो जारी कर रहे हैं क्या विधायक जी जनता को इस पर कोई जवाब दे सकते हैं। कई मरीज अव्यवस्था देखकर रहने से मना कर रहे हैं कई लोग क्वारान्टईन सेंटर से भाग रहे हैं क्या ये सच नही है? मरीजों को पुलिस का दबाव बना कर रोकने के बजाय सही व्यवस्था के साथ रूकवाएं। मरीज कोरोना की पुष्टि होने के बाद ऐसे ही दहशत में होता उसके बाद पुलिस प्रशासन के दबाव से और दहशत में आ जाता है।मरीज पर ऐसा दबाव बनाने के बजाय इसके लिए सरकार पंचायतों को राशि दे।जब व्यवस्था सही होगी तो मरीज स्वयं रूकेंगे। ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष एवं क्षेत्रीय विधायक क्वारन्टाईन सेंटर की व्यवस्था सुधारने का पहल करें।देश के प्रधानमंत्री सम्मानीय श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं केंन्द्रिय स्वास्थ्य मंत्री जी लगातार कोरोना संक्रमण को लेकर सभी प्रदेशों के मुख्यमंत्री ,स्वास्थ्य मंत्री एवं अधिकारियों से चर्चा कर रहे हैं।हमारे वैज्ञानिक एवं केंद्र सरकार का प्रयास है कि देश को कोरोना का वैक्सीन मिल सका, अब तक 45 वर्ष के आयु के लोगों को नि:शुल्क कोरोना वैक्सीन लगाया जा रहा है, अबतक 12 करोड़ लोगों को वैक्सीन भी लगाया जा चुका है और अब 1मई से 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाने का निर्णय लिया है। जिसका हम स्वागत करते हैं।केंद्र सरकार लगातार कोरोना पर काबू पाने के लिए काम कर रही है। जबकि सभी लोग जानते हैं कि तीन वर्षों में प्रदेश का विकास पुरी तरह से थम गया है। सिहावा विधानसभा में बजट के माध्यम से अब तक कोई बड़ा काम स्वीकृत नही हुआ।
जनता की समस्यों को लेकर आवाज उठा रही हूं ,राजनीति नही कर रही हूं : पूर्व विधायक पिंकी शिवराज शाह

