समैया पागे/बीजापुर : प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 23 अप्रैल 2021 को विडियो कान्फ्रेसिंग के जरिये जिला पंचायत अध्यक्षों से कोविड संक्रमण की रोकथाम, नियंत्रण एवं उपचार सहित क्वारन टाईन केन्द्रों की व्यवस्था के बारे में चर्चा की और इस दिशा में व्यापक जनसहभागिता सुनिश्चित करने पर बल दिया। बघेल ने कहा कि हम पिछली बार कोरोना से लड़े थे और सभी की सहभागिता से सफल हुए थे। अब दूसरी बार कोविड के खिलाफ लड़ी जा रही इस लड़ाई में राज्य सरकार प्रदेश की जनता के साथ कदम से कदम मिलकार खड़ी है और सभी की सहभागिता से इस लड़ाई को जरूर जीतेंगे। उन्होने बाहर से आने वाले लोगों को बगैर कोविड जांच कराये गांव में प्रवेश नहीं देने पर बल देते हुए कहा कि बाहर से आने वाले हरेक व्यक्ति की कोविड जांच अवश्य हो और पहले क्वारन टाईन सेंटर में रखा जाये। जांच रिपोर्ट में निगेटिव्ह आने पर सम्बन्धित को आईसोलेशन में रखकर उपचार की समुचित व्यवस्था किया जाये। उन्होने इस हेतु गांवों में नाका-चेक पोस्ट लगाकर बाहर से आने वाले लोगों की सतत् निगरानी रखे जाने कहा। मुख्यमंत्री ने कोविड सम्बन्धी लक्षण दिखायी देने पर जांच के साथ ही तत्काल उपचार शुरू करने कहा, ताकि आरंभ में ही बीमारी को बढ़ने से रोका जा सके। उन्होने इस दिशा में समय पर दवाई आदि की वितरण व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने कहा। वहीं इस ओर व्यापक जनजागरूकता निर्मित करने कहा। इस कार्य मेें पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आदि मैदानी अमले की ड्यूटी लगाने कहा। वहीं पंचायत पदाधिकारियों सहित पटेल-कोटवारों से लोगों को समझाईश देने कहा। इसके अलावा क्वारन टाईन केन्द्रों में पानी, शौचालय, स्नानागार, साफ-सफाई इत्यादि की बेहतर व्यवस्था किये जाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही क्वारन टाईन केन्द्रों के कूड़ा-कचरा का समुचित ढंग से निपटान किये जाने कहा। मुख्यमंत्री ने वर्तमान में कोविड के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर उचित मूल्य दुकानों से मई एवं जून महीने का एकमुश्त राशन प्रदाय करने कहा। वहीं ग्रीष्मकाल के दौरान पेयजल की समुचित व्यवस्था करने सहित निस्तारी सुविधा हेतु तालाबों को भरे जाने कहा। उन्होने जरूरतमंदों की मांग पर ग्रामीणों की सहमति से मनरेगा के अंतर्गत रोजगारमूलक कार्य खोलकर रोजगार की उपलब्धता सुनिश्चित करने कहा। विडियो कान्फ्रेसिंग के दौरान गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने भी जिला पंचायत अध्यक्षों से बातचीत कर उन्हे आवश्यक पहल करने हेतु सक्रिय सहभागिता निभाने कहा। इस मौके पर राज्य शासन के मुख्य सचिव अमिताभ जैन, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण रेणु जी पिल्ले, सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास आर. प्रसन्ना एवं राज्य शासन के वरिष्ठ उच्चाधिकारी मौजूद थे। कलेक्टोरेट बीजापुर के एनआईसी कक्ष में विडियो कान्फ्रेसिंग से जुड़कर जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुड़ियम ने जिले में जिला प्रशासन के द्वारा कोविड संक्रमण की रोकथाम, नियंत्रण एवं उपचार सहित क्वारन टाईन केन्द्रों की व्यवस्था सम्बन्धी किये जा रहे प्रयासों की विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल, सीईओ जिला पंचायत रवि कुमार साहू, सीएमएचओ डाॅ बीआर पुजारी तथा अन्य अधिकारी मौजूद थे l
बाहर से आने वाले लोगों को बिना कोविड जांच के गांव में प्रवेश न दिया जाये : मुख्यमंत्री बघेल
