- ऑनलाइन अर्थ डे एवं वर्ल्ड बुक डे मनाया पैराडाइज के बच्चों ने अपने घर पर रहकर
- इस विश्व स्तरीय ज्ञानवर्धक ऑनलाइन कार्यक्रम को संपन्न कराने में प्राचार्य रश्मि रजक, मैनेजर योगेश रजक एवं उप प्राचार्य अभिषेक कुमार का विशेष मार्गदर्शन रहा
अक्कू रिजवी/कांकेर : स्कूल बंद की स्थिति में पैराडाइज स्कूल के बच्चों द्वारा ऑनलाइन अध्ययन अध्यापन को जारी रखा गया है पैराडाइज के बच्चे अपने घर पर सुरक्षित रह कर पृथ्वी दिवस में ऑनलाइन ड्राइंग लेख पौधारोपण एवं वनस्पति तथा पृथ्वी के संरक्षण एवं संवर्धन के कार्यक्रम में ऑनलाइन भाग लिया, 23 अप्रैल विश्व पुस्तक दिवस के अवसर पर भी स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा “पुस्तक मेरा मित्र” विषय पर विश्व के बहुचर्चित पुस्तकों की व्याख्या, प्रसिद्ध लेखकों की रचना एवं उनकी जीवनी तथा उनके उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए विभिन्न ऑनलाइन गतिविधियों में भाग लिया। ऑनलाइन अर्थ डे के वाटर द प्लांट ऑनलाइन कार्यक्रम में योगिता निषाद , हर्षिता पोया, छाया बैस एवं यश सेवानी एवं ऑनलाइन ड्राइंग में सुनिधि मंडावी , पूर्णजीत परिहार , खिलेंद्र सिंह , अनिशा रावल , पल्लवी कोर्राम , चेतन निर्मलकर , युक्ति यादव , अनिशा सिंह एवं अंतरा झा ने भाग लिया। पृथ्वी पर ऑनलाइन लेख में कामरान, योगिता निषाद, शुभम सिंह प्लाहा ने भाग लेकर पृथ्वी और पर्यावरण के प्रति अपने ज्ञान एवं जागरूकता का परिचय दिया यह ऑनलाइन कार्यक्रम पी. मरसी, भावना सिंह व अन्य शिक्षकों द्वारा संपन्न किया गया। वर्ल्ड बुक डे के ऑनलाइन कार्यक्रम में पैराडाइज हाई स्कूल एवं हायर सेकंडरी से अनीशा रावल, प्रीति शोरी, अंतरा झा, झरना सार्दुल, पुष्पांजलि साहू, आकांक्षा कोड़ोपी, झरना यादव, जायना बानो, आदित्य झा एवं पूजा महंत ने सुप्रसिद्ध लेखकों की रचना पर ऑनलाइन लेख एवं रचनात्मक वीडियो बनाएं । प्राइमरी एवं मिडिल कक्षाओं से ऑनलाइन बुक डे कार्यक्रम में विश्व प्रसिद्ध लेखकों के लेख जीवनी एवं उपलब्धियों को प्रेरणा यादव, लवित्र साहू, परिधि सोनी, डोमेन्द्र यादव, झरना यादव, गौसिया कुरैशी, नितिन टोप्पो, बेंजामिन प्रिरीजा, मृणालनी रेड्डी, शुभाषिश रेड्डी, राशि ठाकुर, आशीष मारकोले, गौरव नेताम, सौरभ निषाद, मान्यता पटेल, विवेक कोर्राम, सार्थक तिवारी, हर्षिता पटेल आदि बच्चों द्वारा ऑनलाइन चित्रित किया गया। बच्चों में पुस्तक के प्रति अधिक रूचि बढ़ाने हेतु साहित्य लेख एवं अपनी रचना को समाज में उन्नति एकता एवं शांति की प्रेरणा देने वाले इस ऑनलाइन कार्यक्रम को संपन्न कराने में प्रीति झा, रूबी खान, हिमायनी रजक, कृष्णापद एवं सभी शिक्षकों का विशेष योगदान रहा। इस विश्व स्तरीय ज्ञानवर्धक ऑनलाइन कार्यक्रम को संपन्न कराने में प्राचार्य रश्मि रजक, मैनेजर योगेश रजक एवं उप प्राचार्य अभिषेक कुमार का विशेष मार्गदर्शन रहा।

