प्रांतीय वॉच

युवा वर्ग के साथ मोदी सरकार का ये कैसा खिलवाड़ : शिशुपाल शोरी

Share this

अक्कू रिजवी/कांकेर : संसदीय सचिव छ.ग. शासन एवं विधायक कांकेर शिशुपाल शोरी के द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि केन्द्र के मोदी सरकार के इस निर्णय से कि ‘‘18 वर्ष से उपर के आयु वर्ग के सभी व्यक्तियों को 01 मई से टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध होगी।’’ इस निर्णय का पूरे देश में स्वागत हुआ था यही यह वर्ग है जिसका देश के जीडीपी में महत्वपूर्ण योगदान रहता है देश के विकास में अपनी सर्वोत्तम एवं अहम योगदान प्रदान करते है किन्तु मोदी सरकार की युवा विरोधी रवैये से पूरे देश के युवा वर्ग में आक्रोश व्याप्त है। पहले नोट बंदी एवं जीएसटी के कारण कारोड़ो युवा रोजगार से वंचित हो गये वही अब कोरोना संकट काल में भी मोदी सरकार के द्वारा युवा वर्ग केे साथ भेदभाव करते हुए टीकाकरण का खर्च युवा वर्ग से वसूलने की नाकाम कोशिश की जा रही है किन्तु क्षेत्र की जनता छत्तीसगढ़ के लाडले सपुत भूपेश बघेल मुख्यमंत्री छ.ग. शासन के इस संकल्प से कि ‘‘युवा वर्ग पर टीकाकरण में होने वाले व्यय का वहन छ.ग. शासन के द्वारा किया जायेगा।’’ मोदी सरकार के गाल पर करारा तमाचा है । मुख्यमंत्री द्वारा युवाओं के क्षमता विकास एवं उनके निवास स्थान पर ही रोजगार उपलब्ध कराने का संकल्प लिया गया है जिसके तहत नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी योजना के तहत समग्र ग्रामीण विकास की अवधारणा को मूर्त रूप दिया जा रहा है खेद का विषय है कि मोदी सरकार केवल कुछ औद्योगिक घरोनों को ही उपकृत करने में लगा हुआ है कोरोना जैसे राष्ट्रीय आपदा पर भी युवाओं के साथ छलावा क्यों ? छ.ग. के जनहितैशी सरकार सभी युवाओं से आव्हान करता है कि दिनंाक-28 अप्रैल से टीकाकरण हेतु पंजीयन टीकाकरण केन्द्र में अवश्य करवाये एवं सभी युवाओं को टीकाकरण हेतु प्रेरित करे। युवा शक्ति ही राष्ट्र शक्ति है। छ.ग. सरकार उनके हर कदम पर मदद एवं सहयोग के लिए तत्पर है ।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *