राजशेखर नायर/नगरी। बीते रात हाथियों के झुंड ने ग्राम गोरेगांव,फरसियाँ में धान की फसल को काफी नुकसान पहुंचाया है।
ग्राम फरसियाँ के किसान शिवदयाल साहू ने बताया कि हाथियों के झुंड ने रात्रि में उनके खेत में धान की फसल व फेंसिंग को काफी नुकसान पहुंचाया है । ग्राम गोरेगाँव के लेखराम साहू के अनुसार ग्राम में गजराज दल का आगमन हुआ था। धान की फसल को नुकसान पहुँचाया।
हाथी दल की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुये, वन विभाग,हाथी दल की उपस्थित स्थान के 3 किमी क्षेत्र की विधुत अपूर्ति बंद कर रही है।
ग्रामिणों को जंगल की ओर न जाने हिदायत दी जा रही है।