प्रांतीय वॉच

जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर ने 18 वर्ष के युवाओं को राज्य सरकार द्वारा मुफ्त में वैक्सीन लगाने व गरीबो को दो माह का राशन निशुल्क देने के निर्णय का किया स्वागत

Share this

 

(मैनपुर ब्यूरो) पुलस्त शर्मा l  वेक्सिनेशन के लिए 18 वर्ष की उम्र सीमा तय कर 1 करोड़ 20 लाख डोज की तैयारी सरकार की दूरदर्शिता तो गरीबों को दो माह का निशुल्क राशन एक मुश्त उपलब्ध कराने का निर्णय भूपेश सरकार की सवेदनशीलता को दर्शाता है छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री इस आपदा काल में लगातार सभी वर्ग खासकर गरीब किसानो की चिंता है कोई गरीब भूखा न रहे इसलिये दो माह का निशुल्क राशन हमारी सरकार उपलब्ध करायेंगी।  उक्त बातें गरियाबंद जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति नीरज ठाकुर ने जारी विज्ञप्ति में कही है। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ठाकुर ने कहा कि कोरोना के इस विभीषिका में भूपेश सरकार महामारी नियंत्रण करने हर सम्भव प्रयास कर रही है l मूख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व में अब तक 92 प्रतिशत फ्रंट वारियर 88 प्रतिशत हेल्थ केरियर समेत 45 प्लस व सीनियर सिटीजन को मिलाकर हमारे प्रदेश में अब तक 50 लाख 62 हजार लोगों को टिकाकरण किया जा चुका है मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व का ही नतीजा है कि 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगो को वेक्सिनेशन करने में हमारा प्रदेश चैथा स्थान पर है तो सीनियर सिटीजन के टिकाकरण के मामले में पांचवे पायदान पर है। उन्होने कहा कि कोरोना के चेन को तोड़ने अब 1 मई से 18 वर्ष से अधिक उम्र के 1 करोड 20 लोग को निशुल्क टिका लगाया जाना है कोरोना के जंग में यह टिकाकरण निर्णायक साबित होगा सरकार के इस पहल के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ठाकुर ने भूपेश सरकार को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए जिले के समस्त जनता की ओर से आभार प्रकट किया है।स्मृति नीरज ठाकुर ने जिले के समस्त जनता से भी अपील किया है कि वे हर हाल में टिकाकरण में भाग लेवे।क्योकि आज सरकार घर घर दस्तक देकर टिका इसलिए लगवा रही है,ताकि आम जनता कोरोना से सुरक्षित रहे। श्रीमती ठाकुर ने टिकाकरण के बारे में फैली अफवाहों से दूर रहकर टिकाकरण में बढ़ चढ़ कर भाग लेकर,कोरोना के चेन तोड़ने में सहभागी बनने की भी अपील किया है।

दवा और राशन के लिए भी आभार जताया-

कोरोना से जूझ रहे प्रदेश में आम लोगों की मुसीबत को कम करने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक साथ कई बड़ी घोषणाएं की है. इसमें दो महीने का राशन मुफ्त में उपलब्ध कराए जाने के साथ कोरोना संक्रमितों के उपचार के लिए रेमडेसिविर इंजेक्शन सीधे अस्पतालों को ही प्रदाय करने की घोषणा की है. इसके साथ ही मरने वालों की संख्या में इजाफे को देखते हुए श्मशान घाट में लाश जलाने में आ रही दिक्कत को देखते हुए इलेक्ट्रिक शवदाह गृह की स्थापना की तत्काल मंजूरी देने को कहा है।सरकार के इन फैसलों का जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति नीरज ठाकुर ने स्वागत करते हुए, इसे कोरोना काल मे संजीवनी बताया। श्रीमती ठाकुर ने भूपेश सरकार के प्रति कृतज्ञता जाहिर करते हुए इसे जन सरोकार की सरकार बताया है साथ ही विपक्षियों को नसीहत देते हुए कहा कि इस संक्रमण काल मे कोरोना पर राजनीति करना छोड़ केंद्र सरकार से वेक्सिनेशन डोज की कीमतों में भेदभाव रोकने का प्रयास करने कहा है l

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *