प्रांतीय वॉच

डी.ए.व्ही. मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल में अनोखा ऑनलाइन पेटिंग प्रतियोगिता

Share this

 

*डीएव्ही देहारगुड़ा स्कूल के छोटे छोटे बच्चो ने बनाया सुन्दर पेंटिंग*

(मैनपुर ब्यूरो) पुलस्त शर्मा l डी.ए.व्ही मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल में विश्व पृथ्वी दिवस पर अनोखा पेटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें डी ए व्ही मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल देहरगुड़ा, मुंगझर व कोतरी के स्कूली बच्चे ऑनलाइन मधयम से पेटिंग पोस्टर प्रतियोगिता में भाग लिया। शिक्षा सत्र 2021-22 का यह दूसरा एक्टविटी के रूप में आज विश्व पृथ्वी दिवस को ऑनलाइन पेंटिंग पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। छात्र छात्राओं ने लॉकडाउन के विषम परिस्थिति में ऑनलाइन ही अपने घरों से प्रतियोगिता में भाग लिए हैं, इस ऑनलाइन प्रतियोगिता विश्व पृथ्वी दिवस के मौके पर स्कूल के प्राचार्या श्रीमती सुमिता सिंग ने बताये की अब हमें ही तय करना होगा कि हम किस युग में जीना चाहते हैं एक ऐसे युग में जहां दूषित हवा से ढेर सारी खतरनाक बीमारियों होगी या फिर ऐसे युग में जहां खुलकर शुद्घ हवा का आनंद लेकर एक हल्दी लाइफ जी सकें तमाम तरह की सुख-सुविधाएं और संसाधन जुटाने के लिए किए जाने वाले मानवीय क्रियाकलापों के कारण आज पूरी दुनिया ग्लोबल वॉर्मिंग की भयावह समस्या से त्रस्त है इसलिए पर्यावरण संरक्षण को लेकर लोगों में जागरूकता पैदा करने और पृथ्वी को बचाने के संकल्प के साथ हर साल 22 अप्रैल को दुनियाभर में पृथ्वी दिवस मनाया जाता है। पेटिंग प्रतियोगिता में लगभग 300 से अधिक छात्र -छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिए हैं अपने अपने पेंटिंग में अलग अलग संदेश दिए है कि हम पृथ्वी को कैसे बचा सकते है । इन सभी छात्रों को सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। आज के इस प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिये तीनो स्कूल के एक्टिविटी व मीडिया इंचार्ज पी.एल. जायसवाल, नीरज कुमार साहू देहरगुड़ा व रुपेंद्र कुमार का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस प्रतियोगिता में मैनपुर देहारगुड़ा से स्कूली छात्रो छोटे छोटे बच्चो ने सुन्दर ढंग से पृथ्वी को लेकर पेंटिंग बनाया जिसे लोगो ने खूब सराहा गया।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *